Budget 2024: नेचुरल फार्मिंग से 1 करोड़ किसान जुड़ेंगे, डिजिटल क्रॉप सर्वे के साथ जन समर्थ आधारित क्रेडिट कार्ड होगा जारी

Written By ऋतु सिंह | Updated: Jul 23, 2024, 12:01 PM IST

Budget 2024: Nirmala Sitaraman 

Budget 2024 For Agriculture Sector: विकसित भारत के लिए 9 प्राथमिकताएं इस बार बजट 2024 में शामिल हैं और इसमें से एक कृषि सेक्टर भी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों के लिए इस बार पिटारा खोल दिया है.

बजट में कृषि में उत्पादकता को बढ़ाने के लिए कई नई योजनाओं को लागू करने के साथ ही के बड़ा हिस्सा बजट का किसानों को दिया जा रहा है. बजट 2024 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'हमें गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नेचुरल फार्मिंग को बढ़ाया जाएगा. दो साल में एक करोड़ किसानों को इसमें शामिल किया जाएगा. उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाएगा. साथ ही 10 हजार बायो इनपुट सेंटर बनाए जाएंगे.

वित्त मंत्री ने कहा, खरीफ फसलों के लिए देश के 400 जिलों में डिजिटल क्रॉप सर्वे किया जाएगा। जिसमें 6 करोड़ किसानों की खेती और उनकी जानकारी ‘किसान और खेती रजिस्ट्रेशन’ में शामिल की जाएगी. वहीं, दलहन तिलहन मिशन के तहत आत्मनिर्भरता पर जोर देने के साथ सप्लाई चेन को अभी और विकसित होंगे और एफपीओ, कोऑपरेटिव्स को विकसित किया जाएगा.

चलिए जानें बजट में किसानों के लिए क्या-क्या ऐलान हुए हैं

• 400 जिलों में डीपीआई का उपयोग करते हुए खरीफ फसलों का डिजिटल सर्वेक्षण किया जाएगा

• पांच राज्यों में जन समर्थ आधारित किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे.

• झींगा मछली ब्रूडस्टॉक के लिए केन्द्रीकृत प्रजनन केंद्रों का नेटवर्क स्थापित करने हेतु वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा

• ग्रामीण अर्थव्यवस्था की वृद्धि और रोजगार सृजन में तेजी लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सहयोग नीति तैयार की जाएगी

• किसानों के लिए 32 कृषि और बागवानी में फसलों की 109 उच्च-पैदावार और जलवायु-अनुकूल किस्में जारी की जाएंगी

• देश भर में एक करोड़ किसानों को प्रमाणीकरण और ब्रांडिंग के माध्यम से प्राकृतिक खेती के लिए मजबूत समर्थन

• क्रियान्वयन में सहायता के लिए 10 हजार आवश्यकता आधारित जैव-इनपुट संसाधन केंद्र स्थापित किए जाएंगे

• खेती में उत्पादन बढ़ाने के लिए रिसर्च पर खास जोर ज्यादा पैदावार देने वाली वेरायटी लाई जाएगी.

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े