Budget 2024: अर्थशास्त्रियों से मिले पीएम मोदी, पूछा देश में बेरोजगारी मिटाने का तरीका, बजट में करेंगे ये खास काम

कुलदीप पंवार | Updated:Jul 12, 2024, 11:25 AM IST

PM Narendra Modi (File Photo)

Budget 2024 Updates: मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव के कारण फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया था. अब लगातार तीसरी बार सरकार गठन करने के बाद पूर्ण बजट पेश करने की तैयारी चल रही है.

Budget 2024 Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार केंद्र में NDA सरकार बन चुकी है. मोदी सरकार ने फररी महीने में लोकसभा चुनाव के कारण अंतरिम बजट पेश किया था. अब सरकार गठन के बाद 23 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश करने की तैयारी चल रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में पूर्ण बजट तैयार किया जा रहा है, जिसमें कई बड़े ऐलान होने की संभावना जताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार उन सभी कमियों को इस बजट में दूर कर लेना चाहती है, जिन्हें लोकसभा चुनाव में NDA के खराब प्रदर्शन का कारण माना गया है. इसमें सबसे ज्यादा फोकस युवा वर्ग की बेरोजगारी दूर करने पर किया जाएगा. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ खास इकोनॉमिस्ट के साथ बैठक की है, जिसमें उनसे इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाने के साथ ही देश में बेरोजगारी मिटाने का तरीका भी समझने की कोशिश की है. इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) भी मौजूद थीं. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में हुए मंथन का असर देश के बजट पर दिखाई देगा, जिसमें मोदी सरकार की तरफ से मध्य वर्ग के लिए कुछ खास घोषणाएं की जा सकती हैं.

गांवों की अर्थव्यवस्था पर रहेगा फोकस

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में पीएम मोदी (PM Modi) ने मशहूर अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक के दौरान उनसे बजट को लेकर सुझाव मांगे. अर्थशास्त्रियों ने उनसे देश के बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार लाने और इकोनॉमिक ग्रोथ को तेज करन के लिए कई सुझाव दिए हैं. गुरुवार को हुई बैठक में तय किया गया कि इस बार का बजट गांवों की अर्थव्यवस्था सुधारने पर फोकस रहेगा. इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाने के लिए कृषि उत्पादन बढ़ाने पर भी सुझाव दिया गया. इसके अलावा नौकरियों और मेन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए भी खास प्रावधान किए जाएंगे. पीएम मोदी ने बैठक की जानकारी अपने एक्स हैंडल पर साझा की है.

नीति आयोग ने बुलाई थी बैठक, ये लोग रहे शामिल

नीति आयोग की तरफ से बुलाई गई बैठक में वित्त मंत्री के अलावा मुख्य आर्थिक सलाहकर वी. अनंत नागेश्वरन, म‍िन‍िस्‍टर ऑफ स्‍टेट‍िक्‍स एंड प्रोग्राम इम्‍लीमेंटेशन एंड प्‍लान‍िंग राव इंद्रजीत सिंह के साथ ही अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला, अशोक गुलाटी आदि मौजूद रहे. बैठक में आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी व अन्य सदस्य भी शामिल हुए. बैठक में भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के ब्लू प्रिंट पर भी बात की गई है, जिसे नीति आयेगा तैयार कर रहा है. 

(With Bhasha Inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Budget 2024 budget 2024 income tax Narendra Modi nirmala sitaraman