डीएनए हिंदी: Uttar Pradesh News- कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) की तारीख भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India) ने बुधवार को घोषित कर दी है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में भी दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Up Bypolls 2023) की तारीख घोषित की गई है. उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट (Suar Constituency) और मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा सीट (Chhanbey Constituency) पर उपचुनाव होगा. इन दोनों ही सीट पर उपचुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा, जबकि 13 मई को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे.
पढ़ें- Karnataka Assembly Elections: कर्नाटक में हो गया चुनाव की तारीखों का ऐलान, 10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे
आजम खान के बेटे की थी स्वार सीट
रामपुर की स्वार विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) की विधायकी रद्द होने के कारण खाली हुई है. अब्दुल्ला आजम खान को मुरादाबाद की एक कोर्ट ने 15 साल पुराने ट्रैफिक जाम व तोड़फोड़ के मामले में दोषी माना था. अब्दुल्ला को कोर्ट ने इस मामले में गत् 13 फरवरी को दो साल कैद की सजा सुनाई थी. जाम व तोड़फोड़ की यह घटना 29 जनवरी, 2008 को छजलैट थाना क्षेत्र में हुई थी, जब पुलिस के पूर्व मंत्री आजम खान की कार को चेकिंग के लिए रोकने पर समर्थक भड़क गए थे. इस मामले में आजम खान को भी सजा सुनाई गई है. आजम खान की विधायकी पहले ही एक अन्य मामले में सजा होने के कारण जा चुकी है.
तीन साल में दूसरी बार अब्दुल्ला की सीट हुई है खाली
अब्दुल्ला आजम खान की विधानसभा सीट तीन साल के अंदर दूसरी बार खाली हुई है. इससे पहले उन्होंने साल 2017 में स्वार सीट से विधानसभा चुनाव जीता था, लेकिन बसपा के टिकट पर उतरे उनके विपक्षी प्रत्याशी नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने हाईकोर्ट में इस परिणाम के खिलाफ याचिका दाखिल की थी. नवाब काजिम ने आरोप लगाया था कि नामांक ने समय अब्दुल्ला की उम्र 25 साल नहीं थी यानी वे चुनाव लड़ने के लिए वैध उम्मीदवार नहीं थे. नवाब काजिम की याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 16 दिसंबर 2019 को अब्दुल्ला के निर्वाचन को रद्द कर दिया था. इस मामले में अब्दुल्ला को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली थी.
छानबे सीट विधायक के निधन से हुई थी खाली
मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा सीट से साल 2022 के विधानसभा चुनाव में अपना दल (एस) के राहुल प्रकाश कोल जीते थे. इस रिजर्व सीट पर कोल ने सपा उम्मीदवार कीर्ति को हराया था. हालांकि राहुल का महज 40 साल की उम्र में कैंसर के कारण 2 फरवरी 2023 को मुंबई में निधन हो गया. इसके बाद से ही यह सीट खाली थी. राहुल के पिता पकौड़ी कोल भी Apna Dal (Soneylal) के टिकट पर सोनभद्र जिले की रॉबर्ट्सगंज सीट से सांसद हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.