Canada Mahatma Gandhi Statue: कनाडा में फिर तोड़ी गई महात्मा गांधी की मूर्ति, खालिस्तानियों की हरकत से गुस्से में भारत

| Updated: Mar 29, 2023, 11:09 AM IST

Canada Mahatma Gandhi Statue Vandalised  

Khalistani Supporters पर ही बापू की मूर्ति तोड़ने के आरोप लगे हैं. इससे पहले भी वे इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

डीएनए हिंदी: कनाडा में खालिस्‍तान समर्थकों की भारत के खिलाफ आपत्तिजनक हरकतें बढ़ती ही जा रही हैं. यहां अब भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आया है. इस घटना के आरोप खालिस्तान समर्थकों पर ही लगे हैं. कनाडा की एक यूनिवर्सिटी के अंदर स्थापित गांधीजी की प्रतिमा को तोड़ा गया है जिसका भारत ने कड़ा विरोध दर्ज किया है. भारत ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कनाडाई अधिकारियों को तलब किया है. 

दरअसल, यह मामला कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य का है. यहां की सिमोन फ्रेसर यूनिवर्सिटी के परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति को अराजक तत्वों ने नुकसान पहुंचाया. इस घटना के आरोप खालिस्तानी समर्थकों पर लगे हैं. संवेदनशील मामले में भारत ने कनाडा के अधिकारियों को समन कर घटना पर आपत्ति जाहिर की और आरोपियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की है. 

लक्षद्वीप के MP मोहम्मद फैसल की सांसदी बहाल, राहुल गांधी को भी मिलेगा मौका?

इस मामले में वैंकूवर में भारत कांसुलेट जनरल ने ट्वीट कर सारी जानकारी दी है. इस मामले में भारत ने कनाडा से कहा है कि वो कट्टरपंथी ताकतों के खिलाफ कड़ा कदम उठाए. भारत सरकार भी लगातार खालिस्तानियों के कनाडा में बढ़ रहे आतंक पर आक्रोशित है और खालिस्तानियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करती रही है.

सावरकर को बीच में नहीं लाएंगे राहुल गांधी? जानें किसने उन्हें क्या समझाया

पहले भी खालिस्तानियों पर लगे थे आरोप

बता दें कि इससे पहले पिछले हफ्ते ही 23 मार्च को ओंटारियो प्रांत के हेमिल्टन शहर के सिटी हॉल स्थित गांधी जी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया था. उस घटना के आरोप भी खालिस्तानियों पर ही लगे थे. कनाडा में महात्मा गांधी की प्रतिमा और हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं जिस पर भारत आपत्ति जाहिर करता रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.