डीएनए हिंदी: Accident News- बारिश के दौरान पहाड़ों में लैंडस्लाइड के कारण हर साल बहुत सारे एक्सीडेंट होते हैं. ऐसा ही एक भयानक हादसा नागालैंड (Nagaland) में हुआ है, जहां नेशनल हाइवे से गुजर रही तीन कारों के ऊपर बारिश के बीच अचानक पहाड़ से भारी चट्टानें आ गिरीं. चट्टानों के कारण तीनों कार बुरी तरह पिस गईं और उसमें सवार लोगों में से दो की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जो पीछे आ रही एक अन्य कार में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है. इस वीडियो में हादसे की भयावहता साफ दिख रही है, जिसे देखकर आपका भी दिल दहल सकता है.
कारों को चकनाचूर करती चली गईं चट्टान
ANI की तरफ से जारी वीडियो में दिख रहा है कि हादसे के समय भारी बारिश के बीच कोहिमा-दीमापुर नेशनल हाइवे (Kohima-Dimapur National Highway) से बहुत सारे वाहन गुजर रहे थे. इसी दौरान अचानक पहाड़ से गोली की रफ्तार से लैंडस्लाइड के कारण चट्टानें हाइवे पर आईं और कोहिमा की तरफ से आ रहीं तीन कारों से टकरा गईं. चट्टानों की टक्कर इतनी तेज थी कि एक कार के तो पूरी तरह परखच्चे उड़ गए, जबकि बाकी दोनों कारें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. एक कार तो चट्टान टकराने से उछलकर बराबर में चल रहे ट्रक में जाकर टकराई.
घायलों का चल रहा दीमापुर के अस्पताल में इलाज
यह हादसा मंगलवार को हाइवे पर चुमोउकेदिमा (Chumoukedima) इलाके में एक पुलिस चेकपोस्ट के करीब हुआ है. इस हादसे में कारों में सवार दो लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में घायल हुए तीन अन्य लोगों में से दो को दीमापुर के रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. PTI की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि हादसे में घायल एक व्यक्ति देर रात तक कार में ही फंसा हुआ था. उसे निकालने के लिए कार की बॉडी काटने वाले औजार मंगाए गए और फिर उसे निकालकर अस्पताल भेजा गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.