दुबई एंगल में फंसी महुआ मोइत्रा, निशिकांत दुबे ने लगाए नए आरोप, TMC सांसद की बढ़ी मुश्किलें

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 21, 2023, 02:35 PM IST

Mahua Moitra

निशिकांत दुबे ने कहा है कि महुआ मोइत्रा ने देश की सुरक्षा को गिरवी रखा है. उन्होंने कहा कि सांसद की आईडी दुबई से खोली गई है.

डीएनए हिंदी: महुआ मोइत्रा, इन दिनों भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निशाने पर हैं. पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में घिरीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ सांसद निशिकांत दुबे ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि दुबई से संसद की आईडी को खोला गया, जबकि उस समय पर वह सांसद भारत में ही थीं. 

निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि कुछ पैसे के लिए सांसद महुआ मोइत्रा ने देश की सुरक्षा को गिरवी रख दिया. उन्होंने यह भी बताया कि एनआईसी ने यह जानकारी जांच एजेंसी को दी है.

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट कर महुआ मोइत्रा का नाम लिए बिना लिखा, 'कुछ पैसे के लिए एक सांसद ने देश की सुरक्षा को गिरवी रखा. दुबई से संसद के आईडी खोले गए,उस वक़्त कथित सांसद भारत में ही थीं. इस एनआईसी पर पूरी भारत सरकार, देश के प्रधानमंत्री, वित्त विभाग और केन्द्रीय एजेंसियां हैं. क्या अब भी तृणमूल कांग्रेस व विपक्षियों को राजनीति करना है,निर्णय जनता का, एनआईसी ने यह जानकारी जांच एजेंसी को दिया.'

इसे भी पढ़ें- कैसे गगनयान के क्रू मॉड्यूल ने भरी उड़ान, कितनी सफल रही पहली उड़ान? देखें

नए खुलासे से बढ़ी महुआ मोइत्रा की मुश्किलें 
इस नए खुलासे के बाद महुआ मोइत्रा की परेशानी और बढ़ गई है. निशिकांत दुबे की ओर से उनके खिलाफ की गई शिकायत के मामले में लोक सभा स्पीकर के निर्देश पर सदन की एथिक्स कमेटी को जांच कर अपनी रिपोर्ट स्पीकर को भेजनी है. 

इसे भी पढ़ें- गगनयान मिशन की पहली टेस्ट उड़ान सफल, ISRO ने रचा इतिहास

26 अक्टूबर को तलब होंगे निशिकांत दुबे और अजय अनंत
लोकसभा की एथिक्स कमेटी के चेयरमैन विनोद सोनकर ने इस मामले के सारे तथ्य और सबूत कमेटी के सामने रखने के लिए पहले से ही भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई को 26 अक्टूबर को कमेटी के सामने पेश होने को कह रखा है. (इनपुट: IANS)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.