डीएनए हिंदी: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता एवं सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने रियल एस्टेट से लेकर ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाले समूह हीरानंदानी के CEO दर्शन हीरानंदानी के हलफनामे की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस पत्र को तैयार किया था और हीरानंदानी के परिवार के कारोबार को पूरी तरह बंद करने की धमकी देकर उन्हें इस शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया.
महुआ मोइत्रा ने गुरुवार देर रात जारी एक बयान में दावा किया कि पीएमओ ने दर्शन और उनके पिता पर बंदूक तान कर उन्हें इस पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए 20 मिनट का समय दिया. महुआ मोइत्रा के बयान से कुछ ही देर पहले हीरानंदानी ने बृहस्पतिवार को एक हलफनामे में दावा किया था कि तृणमूल कांग्रेस की नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बदनाम करने के लिए उद्योगपति गौतम अडानी पर निशाना साधा.
क्या है दर्शन हीरानंदानी का आरोप?
दर्शन हीरानंदानी ने आरोप लगाया है कि महुआ मोइत्रा का इरादा प्रधानमंत्री को बदनाम करना था क्योंकि उनकी प्रतिष्ठा के कारण विपक्षी दलों को उन पर हमले का मौका नहीं मिलता. महुआ मोइत्रा पर आरोप है कि हीरानंदानी समूह ने अडानी समूह के बारे में संसद में सवाल उठाने के लिए तृणमूल नेता को कथित तौर पर भुगतान किया था.
एक हस्ताक्षरित हलफनामे में हीरानंदानी ने स्वीकार किया कि सरकार के स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा उनकी कंपनी के एलएनजी टर्मिनल के बजाय ओडिशा में धामरा एलएनजी आयात सुविधा केंद्र को चुनने के बाद उन्होंने अडाणी पर निशाना साधते हुए सवाल पूछने के लिए मोइत्रा के संसदीय लॉगिन का इस्तेमाल किया था.
महुआ मोइत्रा ने क्या-क्या कहा?
महुआ मोइत्रा ने अपने दो पृष्ठीय बयान में कहा कि हीरानंदानी द्वारा जारी किए गए पत्र का मसौदा पीएमओ ने भेजा था और उन्हें इस पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया. उन्होंने कहा, 'तीन दिन पहले हीरानंदानी समूह ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं. आज एक इकबालिया हलफनामा प्रेस में लीक हुआ. यह शपथपत्र सफेद कागज के एक टुकड़े पर है, जिसमें कोई लेटरहेड नहीं है और मीडिया में लीक होने के अलावा यह आधिकारिक रूप से जारी नहीं किया गया है.'
महुआ मोइत्रा ने कहा, 'भारत का सबसे प्रतिष्ठित-शिक्षित व्यवसायी सफेद कागज पर लिखे इस तरह के पत्र पर हस्ताक्षर क्यों करेगा जब तक कि ऐसा करने के लिए उस पर बंदूक न तानी गई हो.'
इसे भी पढ़ें- हमास के खिलाफ इजरायल के साथ अमेरिका-ब्रिटेन, क्या और भड़केगी जंग?
उन्होंने कहा, 'पीएमओ ने दर्शन और उनके पिता पर बंदूक तानी और उन्हें भेजे गए पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए 20 मिनट का समय दिया गया. उनके सभी कारोबारों को पूरी तरह बंद करने की धमकी दी गई. उनके पिता रियल एस्टेट कारोबार में है, जो सरकार के लाइसेंस पर निर्भर करता है.'
लोकसभा में पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर का प्रतिनिधित्व करने वाली महुआ मोइत्रा ने कहा कि यह दुखद है, लेकिन हीरानंदानी ने जो किया उसे पूर्णतय: समझा जा सकता है. उन्होंने कहा, 'यह दुखद है, लेकिन यह पूरी तरह से समझ आता है कि दर्शन को यह सोचने की आवश्यकता होगी, उनका क्या दांव पर है जो कि दशकों में बनाया गया उनके परिवार का कारोबार और हजारों कर्मचारियों का भविष्य है. उन्होंने दबाव में आकर इस पर हस्ताक्षर किए.'
महुआ मोइत्रा ने कहा कि हलफनामे के 12वें पैरा के अनुसार, हीरानंदानी ने उनकी मांग स्वीकार की, क्योंकि उन्हें मेरे नाखुश होने का डर था. उन्होंने कहा कि हीरानंदानी और उनके पिता भारत के सबसे बड़े व्यापारिक समूहों में से एक का संचालन करते हैं और उत्तर प्रदेश एवं गुजरात में उनकी हालिया परियोजनाओं का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ हाल में उनके व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के तौर पर हीरानंदानी भी विदेश गए थे.
ये भी पढ़ें- नमो भारत होगा देश की पहली रैपिड ट्रेन का नाम, RAPIDX नहीं, जानिए क्यों
महुआ मोइत्रा ने कहा,'हर मंत्री और पीएमओ तक सीधी पहुंच रखने वाले ऐसे धनी, सफल व्यवसायी को पहली बार सांसद बनी विपक्षी नेता ने उपहार देने और अपनी मांगों को पूरा करने के लिए कैसे मजबूर किया होगा? यह पूरी तरह से अतार्किक है और इस सच्चाई को पुख्ता करता है कि इस पत्र का मसौदा दर्शन ने नहीं बल्कि पीएमओ ने तैयार किया था.'
दर्शन हीरानंदानी ने अपने शपथपत्र में दावा किया कि मोइत्रा ने महंगी विलासिता की वस्तुएं, दिल्ली में उनके आधिकारिक तौर पर आवंटित बंगले के नवीनीकरण में सहायता मुहैया कराए जाने, यात्रा खर्च, छुट्टियों के अलावा देश और दुनिया में विभिन्न स्थानों पर उनकी यात्राओं के लिए मदद की लगातार मांग की.
महुआ मोइत्रा ने सवाल किया कि यह शपथपत्र किसे सौंपा गया और हीरानंदानी ने संवाददाता सम्मेलन क्यों नहीं किया या इसे सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर स्वयं पोस्ट क्यों नहीं किया. उन्होंने कहा कि हीरानंदानी को अभी तक किसी जांच एजेंसी या आचार समिति ने भी तलब नहीं किया है. उन्होंने कहा कि अगर वास्तव में उन्होंने इस बात को स्वीकार कर लिया है, वह पीछे से इसे लीक करने के बजाय आधिकारिक तौर पर जारी क्यों नहीं कर रहे? सच्चाई बिल्कुल स्पष्ट है. (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.