Russia Job Scam: नौकरी के बहाने भारतीय युवाओं को रूस ले जाकर वहां की सेना में जबरन भर्ती कराने और यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई के मैदान में उतारने के 'काले धंधे' का पर्दाफाश हो गया है. वार जोन में फंसे भारतीय युवाओं के मदद मांगने के कई वीडियो वायरल होने और तीन भारतीय युवाओं की मौत के बाद आखिरकार मोदी सरकार एक्टिव हो गई है. गुरुवार को CBI ने 7 शहरों में 10 ठिकानों पर छापेमारी करते हुए वीजा एजेंटों के उस काले नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया, जो भारतीय युवाओं की रूस के लिए ट्रैफिकिंग का काम कर रहा है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह खुलासा नहीं हो सका है कि सीबीआई ने कितने लोगों को गिरफ्तार किया है. इस गोरखधंधे के मास्टरमाइंड दुबई निवासी यूट्यूबर के खिलाफ भी सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसका नाम पीड़ित युवाओं के परिवारों से बातचीत में लगातार सामने आ रहा था.
हैदराबाद के युवक की मौत के एक दिन बाद हुई कार्रवाई
सीबीआई की कार्रवाई हैदराबाद निवासी मोहम्मद असफान की मौत की खबर आने के एक दिन बाद हुई है. असफान की मौत रूस और यूक्रेन के बीच करीब दो साल से चल रही लड़ाई के दौरान हुई है. हैदराबाद निवासी 30 वर्षीय असफान की मौत की पुष्टि बुधवार को मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास ने भी की है. उनके परिवार में पत्नी आसमा शिरीन और एक छोटा बच्चा रह गए हैं. रूस जाने से पहले असफान हैदराबाद में कपड़े के एक शोरूम में सेल्समैन थे. उन्हें दुबई में रहकर यूट्यूब चैनल चलाने वाले फैसल खान उर्फ बाबा ने रूस में मोटे वेतन का लालच देकर वहां भेजा था, लेकिन मॉस्को पहुंचते ही उन्हें रूसी सेना की तरफ से यूक्रेन में वॉरजोन में भेज दिया गया था. अब वहां उनकी गोली लगने से मौत हो गई है. दो अन्य भारतीय युवाओं की भी मौत की खबर मिल चुकी है.
इन शहरों में की है CBI ने छापेमारी
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, CBI ने 7 शहरों में 10 ठिकानों पर छापेमारी की है. इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, अंबाला, चंडीगढ़ और मदुरै शामिल हैं. इन शहरों में ह्यूमन ट्रैफिकिंग में शामिल वीजा एजेंटों और फर्मों के ठिकाने खंगाले गए हैं. इस दौरान मिले दस्तावेजों से ह्यूमन ट्रैफिकिंग का बड़ा रैकेट सामने आया है. सीबीआई ने 50 लाख रुपये सीज किए हैं और कई लोगों की गिरफ्तारी की है.
मास्टरमाइंड यूट्यूबर के खिलाफ भी दर्ज हुई FIR
CBI ने छापेमारी में मिले दस्तावेजों के आधार पर कई वीजा कंसल्टेंसी फर्मों और एजेंटों के खिलाफ FIR दर्ज की है. साथ ही इस पूरे नेटवर्क के मास्टरमाइंड माने जा रहे यूट्यूबर फैसल खान उर्फ बाबा के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. बाबा पर ही अपने यूट्यूब चैनल के जरिये युवाओं को रूस में भारीभरकम वेतन मिलने के लिए फुसलाए जाने का आरोप है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.