Sonali Phogat मौत मामले की होगी CBI जांच, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी!

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 12, 2022, 05:39 PM IST

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (फाइल फोटो)

Sonali Phogat Death Case: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोनाली फोगाट मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है. लंबे समय से इसकी मांग हो रही थी.

डीएनए हिंदी: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत (Sonali Phogat Death Case) के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को सोनाली फोगाट मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है. लंबे समय से इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की हो रही थी. परिवार ने इसको लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात की थी.

जानकारी के मुताबिक, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि हमने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर सोनाली फोगाट की मौत के मामले को सीबीआई को सौंपने का अनुरोध किया है. सावंत ने कहा कि गोवा पुलिस ने मामले की बहुत अच्छी जांच की है और उसे कुछ सुराग भी मिले हैं. उन्होंने कहा, ‘लेकिन हरियाणा के लोगों और सोनाली फोगाट की बेटी की मांग के कारण हमने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इस मामले की जांच CBI से कराने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Sonali Phogat की आखिरी फिल्म का पोस्टर रिलीज, मेकर्स ने बायोग्राफी को लेकर कही बड़ी बात 

हरियाणा के हिसार से बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की पिछले महीने गोवा में मौत हो गई थी और ऐसी आशंका है कि उनकी हत्या की गई. गोवा पुलिस ने इस मामले के संबंध में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से दो व्यक्ति फोगाट के सहयोगी हैं. पुलिस ने इन दोनों पर हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- सुधीर सांगवान के घर पहुंची गोवा पुलिस, आरोपी के पिता बोले- मुझे नहीं कोई जानकारी

Sonali Phogat की संदिग्ध मौत
23 अगस्त को सोनाली फोगाट की गोवा (Goa) में रहस्यमय परिस्थतियों में मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली फोगाट के शरीर पर कई चोट के निशान मिले थे. इसके बाद इसे हत्या का मामला माना जा रहा है. इस मामले में फोगाट के पीए सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह, रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स, कथित ड्रग तस्कर दत्ताप्रसाद गांवकर और रामदास मांड्रेकर को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Sonali Phogat death of sonali phogat CBI home minister Goa police Manohar Lal Khattar