Corruption case: दूसरे दिन भी अनिल देशमुख का बयान दर्ज करने जेल पहुंचे CBI अधिकारी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 04, 2022, 01:09 PM IST

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख.

अनिल देशमुख भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं. उन्हें आर्थर रोड जेल में बंद किया गया है.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. 100 करोड़ की वसूली केस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के अधिकारियों ने शुक्रवार आर्थर रोड जेल का दौरा किया और अनिल देशमुख का बयान दर्ज किया. यह लगातार दूसरा दिन है जब सीबीआई अधिकारियों ने जेल में जाकर बयान दर्ज किया है. 

आर्थर रोड जेल के एक अधिकारी ने कहा कि CBI ने गुरुवार की सुबह से अनिल देशमुख का बयान दर्ज करना शुरू किया था और यह प्रक्रिया शनिवार को भी जारी रहेगी. अनिल देशमुख इसी जेल में बंद हैं. सीबीआई की टीम सुबह करीब 10 बजे जेल पहुंची है.

अनिल देशमुख से पूछताछ के दौरान उनके वकील भी मौजूद थे. मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनिल्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अनिल देशमुख को गिरफ्तार किया था. तब से ही अनिल देशमुख न्यायिक हिरासत में हैं.

चांदीवाल आयोग के सामने Anil Deshmukh के वसूली कनेक्शन पर क्या बोले Sachin Waze?

किस आरोप में जेल में हैं अनिल देशमुख?

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मुंबई के कुछ चुनिंदा पुलिस अधिकारियों को रेस्तरां और बार से प्रति माह 100 करोड़ रुपए वसूलने के लिए कहा था. अनिल देशमुख ने सभी आरोपों से इनकार किया था. अनिल देशमुख को अपना पद विपक्ष के हंगामे के बाद छोड़ना पड़ा था. सीबीआई ने ही शुरुआती जांच के बाद देशमुख के खिलाफ FIR दर्ज की थी.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

और भी पढ़ें-
यूपी से मुंबई पहुंचा परिवार, 3 दशक से महाराष्ट्र की राजनीति में है धमक
Maharashtra: नवाब मलिक को नहीं मिली राहत, 7 मार्च तक बढ़ाई गई ED कस्टडी

अनिल देशमुख एनसीपी आर्थर रोड जेल मुंबई पुलिस सीबीआई