Punjab: आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के परिसरों पर CBI की रेड 

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:May 07, 2022, 06:27 PM IST

विधायक के परिसरों पर cbi की छापेमारी चल रही है. 
 

छापेमारी के दौरान CBI ने साइन किए हुए 94 खाली चेक और कई आधार कार्ड बरामद किए हैं.

डीएनए हिंदी: सीबीआई ने शनिवार को पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा (Singh Gajjan Majra) से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार, 40 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में जसवंत सिंह गज्जन माजरा के परिसरों पर छापेमारी की गई है. एएनआई की खबर के मुताबिक छापेमारी के दौरान सीबीआई ने साइन किए हुए 94 खाली चेक और कई आधार कार्ड बरामद किए हैं. CBI की छापेमारी चल रही है. 

यह भी पढ़ें: Tajinder Pal Bagga का केजरीवाल के घर के सामने प्रदर्शन, भारी पुलिस बल तैनात

क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार CBI पंजाब के आप विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा से जुड़े 40 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक धोखाधड़ी मामले में संगरूर में तीन स्थानों पर तलाशी ले रही है. अमरगढ़ विधायक के खिलाफ संगरूर जिले के मलेर कोटला इलाके में सर्च चल रहा है. यहां उनका पैतृक घर है. बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की शिकायत पर अमरगढ़ विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 

सूत्रों के अनुसार, तलाशी के दौरान लगभग 16.57 लाख रुपये, 88 विदेशी मुद्रा नोट, कुछ संपत्तियों के दस्तावेज, कई बैंक खाते और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं. सीबीआई ने इन्हें बरामद कर लिया है. 2022 के विधानसभा चुनावों में अमरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के जसवंत सिंह गज्जन माजरा ने शिरोमणि अकाली दल के सिमरनजीत सिंह मान को 6043 वोटों से शिकस्त दी थी. अमरगढ़ विधानसभा क्षेत्र फतेहगढ़ साहिब लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

यह भी पढ़ें: Tajinder Bagga की देर रात 12 बजे हुई मजिस्ट्रेट के सामने पेशी, शरीर पर मिले चोट के निशान 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

punjab AAP AAP MLA Jaswant Singh