CBSE 12वीं कक्षा के पहले टर्म का परिणाम इस हफ्ते हो सकता है घोषित, जानिए महत्वपूर्ण अपडेट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 16, 2022, 09:07 PM IST

Representational Image

सीबीएसई ने 10वीं कक्षा के पहले टर्म के परिणाम 11 मार्च को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए थे. अब 12वीं कक्षा के परिणाम जल्द ही आने की उम्मीद है.

डीएनए हिंदीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अभी तक 12वीं कक्षा के पहले टर्म के बोर्ड परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नहीं किए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विद्यार्थियों के स्कोर जल्द ही अपलोड किए जा सकते हैं. सीबीएसई द्वारा इसी सप्ताह 12वीं कक्षा के पहले टर्म के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाने की उम्मीद है. 

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे परिणाम
सीबीएसई जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम घोषित कर सकता है. एक बार परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थी cbse.gov.in वेबसाइट या cbseresults.nic.in पर अपने स्कोर चेक कर सकते हैं.

विद्यार्थी डिजिलॉकर ऐप के जरिए भी अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. हालांकि सीबीएसई की तरफ से इस संदर्भ में अभी तक कोई जानकारी या औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है. वहीं इस बीच सीबीएसई ने दूसरे टर्म की डेटशीट जारी कर दी है. 

इस तरह करें 12वीं कक्षा के पहले टर्म के परिणाम चेक 

- सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं. 
- होम पेज पर सीबीएसई रिजल्ट लिंक पर क्लिक करे.
- अपनी लॉगिन आईडी डालकर सबमिट पर क्लिक करें. 
- अब आपका परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा. 
- परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट भी निकाल लें. 

ये भी पढ़ें- Evelyn Sharma ने शेयर की ब्रेस्टफ्रीडिंग की Photo, ट्रोल्स के खिलाफ खड़े दिखे फैंस

ये भी पढ़ें- पर्दे पर किसिंग सीन और इंटिमेट सीन से था परहेज तो छोड़नी पड़ी फिल्म लाइन!

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

सीबीएसई सीबीएसई बोर्ड 12वीं परिणाम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड