डीएनए हिंदी: 8 दिसंबर 2021 देश के लिए बेहद मनहूस दिन रहा. एक हेलीकॉप्टर क्रैश (Chopper Crash) में देश ने अपना पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS Bipin Rawat) खो दिया था. हादसे में सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 अन्य लोगों की मौत हो गई थी. हेलिकॉप्टर दुर्घटना की अब असली वजह सामने आई है. 'ट्राई-सर्विसेज कोर्ट ऑफ इंक्वायरी' की जांच में यह खुलासा हुआ है कि अचानक मौसम में बदलाव हुआ और हेलिकॉप्टर घने बादलों में घिर गया, जिसके बाद पायलट का नियंत्रण बिगड़ गया और हेलिकॉप्टर पहाड़ी इलाके में गिरकर क्रैश हो गया.
तमिलनाडु में कुन्नूर (Kunnur) के पास हुई दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत और 13 अन्य लोगों ने जान गंवा दी थी. वायुसेना ने शुक्रवार को यह साफ कर दिया है कि हादसे की वजह इंजन का फेल होना, तोड़फोड़ या लापरवाही नहीं है. खराब मौसम की वजह से यह हादसा हुआ है. कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (COI) में वायुसेना ने कहा है कि हादसा मौसम में आए अचानक बदलाव की वजह से हुआ है. पायलट को खराब मौसम की वजह से भटकाव का सामना करना पड़ा जिसके बाद हादसा हो गया.
50 years of 1971 war: कैसे घुटनों पर आया पाकिस्तान, जानें सब कुछ
भारतीय वायुसेना ने कहा है कि इन्वेस्टिगेशन टीम ने हादसे की सबसे सटीक वजह पता लगाने के लिए सभी मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के अलावा 'फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर' और 'कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर' का विश्लेषण भी किया है. वायुसेना ने कहा है कि अपने शुरुआती निष्कर्षों के आधार पर, कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ने कुछ सिफारिशें की हैं जिनकी समीक्षा की जा रही है.
हादसे में कितने लोगों की गई थी जान?
हेलिकॉप्टर क्रैश में जनरल बिपिन रावत और 13 अन्य लोगों की मौत हो गई थी जिसमें उनकी पत्नी मधुलिका, उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष के स्टॉफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और पायलट ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह शामिल थे. सरकार ने अभी तक नए सीडीएस की नियुक्ति नहीं की है.
किसने की है जांच?
हेलिकॉप्टर क्रैश की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की अध्यक्षता एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह ने की है. एयर मार्शल सिंह फिलहाल भारतीय वायुसेना के बेंगलुरु-मुख्यालय प्रशिक्षण कमान का नेतृत्व कर रहे हैं. प्रशिक्षण कमान की बागडोर संभालने से पहले, एयर मार्शल वायु मुख्यालय में महानिदेशक (निरीक्षण और सुरक्षा) थे. मानवेंद्र सिंह को पद पर रहते हुए उड़ान सुरक्षा के लिए अलग-अलग प्रोटोकॉल को विकसित करने के लिए जाना जाता है.
यह भी पढ़ें-
Video: Group Captain Varun Singh की मां ने कहा, ' मैंने अपने बेटे को आजाद कर दिया'
स्वर्णिम विजय पर्व के लिए CDS Bipin Rawat का क्या था आखिरी संदेश?