Covid-19: 18 साल से अधिक उम्र वालों को भी लगेगी फ्री बूस्टर डोज, 15 जुलाई से 75 दिन का अभियान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 13, 2022, 05:02 PM IST

Booster Dose

केंद्र सरकार 15 जुलाई से अगले 75 दिन तक ही ये मुफ्त बूस्टर डोज लगाने का अभियान चलाएगी. देश के हर सरकारी अस्पताल में ये बूस्टर डोज लगाई जाएंगी.

डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र वालों को भी फ्री बूस्टर डोज (Booster Dose) लगाने का ऐलान किया है. 75 दिन के एक विशेष अभियान के तहत ऐसा किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 15 जुलाई से होगी. जानकारी के मुताबिक, कोविड प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत अभियान चलाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की कैबिनेट ने बुधवार को ये फैसला लिया है.

केंद्रीय सूचना एव प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में बूस्टर डोज दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 15 जुलाई से अगले 75 दिन तक ये मुफ्त बूस्टर डोज का अभियान चलाया जाएगा. देश के हर सरकारी अस्पातल में ये बूस्टर डोज लगाई जाएगी. बताया जा रहा है कि अभी तक 18 से 59 साल की 77 करोड़ पात्र आबादी में से एक प्रतिशत से भी कम को बूस्टर डोज दी गई है.

ये भी पढ़ें- Sri Lanka में आर्थिक संकट की क्या है वजह, देश में आम लोगों के कैसे हैं हालात?

हालांकि, 60 साल से अधिक उम्र के लगभग 16 करोड़ लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे के कर्मियों में से करीब 26 प्रतिशत लोग बूस्टर खुराक ले चुके हैं. अधिकारी ने कहा कि भारत की अधिकांश आबादी ने 9 महीने पहले अपनी दूसरी खुराक लगवा ली थी. ICMR और अन्य अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान संस्थानों में किए गए अध्ययनों से पता चला है कि टीके की दो शुरुआती खुराक लेने के बाद करीब 6 महीने में एंटीबॉडी का स्तर कम होने लगता है और बूस्टर खुराक लेने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.’ 

सरकार चलाएगी 75 दिन अभियान
उन्होंने कहा, ‘इसलिए सरकार 75 दिन के लिए एक विशेष अभियान चलाने जा रही है. जिसमें 18 साल से 59 साल उम्र के लोगों को 15 जुलाई से सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर बूस्टर डोज मुफ्त दी जाएगी.’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले हफ्ते सभी के लिए कोविड टीके की दूसरी और बूस्टर डोज के बीच अंतराल को 9 महीने से घटाकर 6 महीने कर दिया था. टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह की सिफारिश पर ऐसा किया गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

central government Booster Dose Coronavirus Covid 19