केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के भतीजे की सड़क हादसे में मौत, बाइक पर गिर गई थी पेड़ की डाल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 19, 2022, 09:33 AM IST

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (फाइल फोटो)

Ajaya Mishra Teni: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के भतीजे की बाइक पर पेड़ की डाल गिर जाने की वजह से उनकी मौत हो गई.

डीएनए हिंदी: केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश की खीरी लोकसभा के सांसद अजय मिश्रा (Ajay Mishra) के भतीजे की बुधवार एक सड़क हादसे में मौत हो गई है. बताया गया कि अजय मिश्रा के भतीज अचिन मिश्रा की मोटरसाइकल पर पेड़ की एक डाली गिर गई जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए. अचिन को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

पुलिस ने बताया कि यह लखीमपुर खीरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के खंभर खेड़ा गांव के पास हुई. पुलिस के मुताबिक, तिकोनिया थाना क्षेत्र के बनवीरपुर गांव निवासी अचिन मिश्रा उर्फ ​​सोनू (41) केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बड़े भाई के बेटे हैं.

यह भी पढ़ें- WFH खत्म किया तो ठुकराई करोड़ों की नौकरी, अब गूगल ने दिया इस शख्स को मौका

बाइक पर गिर गई थी पेड़ की डाल
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अचिन मिश्रा लखीमपुर जा रहे थे. इसी बीच आंधी के दौरान पेड़ की एक डाली उनकी मोटरसाइकल पर गिर गई. पुलिस के अनुसार, कुछ राहगीर उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

यह भी पढ़ें- Assam floods: असम में बाढ़ से प्रभावित हुए 6.62 लाख लोग, 9 की मौत, हर तरफ तबाही, देखें तस्वीरें

स्थानीय लोगों की मानें तो शाम से ही मौसम खराब था. इसी बीच उन्हें जानकारी मिली कि एक युवक की बाइक पर पेड़ की बड़ी सी डाली गिर गई है. जानकारी पाकर लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने किसी तरह पेड़ को काटकर हटाया और बाइक और सोनू मिश्रा को बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इस समय तक लोगों को पता नहीं था कि सोनू केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के भतीजे हैं.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ajay mishra ajay mishra teni Road Accident accident accident death