डीएनए हिंदी: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के MMS कांड मामले में मोहाली कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने आज इस मामले में मुख्य आरोपी MBA की छात्रा, उसके बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त को मोहाली कोर्ट में पेश किया.हालांकि, पुलिस ने कोर्ट से ज्यादा दिन की रिमांड मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने सात दिन की ही कस्टडी दी.
वहीं, इस मामले की जांच अब SIT करेगी. पंजाब पुलिस ने यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें कथित तौर पर वायरल करने मामले में तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है, जिसमें सभी सदस्य महिला हैं.पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी गुरप्रीत कौर देव की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें- Video: Chandigarh University MMS Scandal- एक छात्रा ने हॉस्टल की 60 छात्राओं का नहाते हुए वीडियो किया वायरल
DGP ने कहा- दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि SIT मामले की गहन जांच करेगी और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. इस मामले में एक छात्रा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. DGP ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि झूठी अफवाहों पर भरोसा ना करें. समाज में शांति के बनाए रखें और मिलकर काम करें.’
ये भी पढ़ें- 60 लड़कियों का MMS वायरल, नहाते हुए बना वीडियो, 8 ने की सुसाइड की कोशिश
क्या था पूरा मामला
आरोप है कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाली MBA की एक छात्रा ने अपने साथ रहने वाली 50-60 लड़कियों का नहाते समय वीडियो बनाकर शिमला में रहने वाले अपने बॉयफ्रेंड को भेज दिया था. छात्रा ने अलग-अलग कई क्लिप बनाई थी. इस वीडियो को बॉयफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. जिसे छात्रा ने भी शेयर किया था. वीडियो वायरल होने के बाद 8 लड़कियों ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. हालांकि, इस मामले में आरोपी छात्रा का कहना है कि उसने सिर्फ अपना वीडियो बॉयफ्रेंड को भेजा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.