Chaudhary Charan Singh Bharat Ratna: 'जीता दिल' चौधरी चरण सिंह के भारत रत्न पर योगी आदित्यनाथ बोले- ये करोड़ों किसानों का सम्मान

कुलदीप पंवार | Updated:Feb 09, 2024, 03:04 PM IST

Charan Singh Bharat Ratna Updates: चौधरी चरण सिंह के पोते और राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी से लेकर सत्ता और विपक्ष के तमाम नेताओं ने पीएम मोदी की सरकार के फैसले को सराहा है.

Bharat Ratna Updates: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने एक बार फिर अपनी घोषणाओं का पिटारा खोला है. सरकार ने दो पूर्व प्रधानमंत्रियों चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिम्हा राव के साथ ही वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को मरणोपरांत भारत रत्न देने की घोषणा की है. चुनावी राजनीति के लिहाज से गेम चेंजर माने जा रहे है इस फैसले की हर तरफ तारीफ हो रही है. पूर्व पीएम व किसान नेता चौधरी चरण सिंह के पोते और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के मुखिया जयंत चौधरी ने इसके बाद ट्वीट करते हुए कहा, 'दिल जीत लिया.' दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे देश के करोड़ों किसानों का सम्मान बताया है. मोदी सरकार के इस फैसले की सराहना सभी दलों के नेताओं ने दलीय राजनीति से ऊपर उठते हुए की है. आइए आपको बताते हैं कि किसने क्या कहा है.

'चौधरी साहब ने किसान कल्याण के लिए समर्पित किया जीवन'

पीएम मोदी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा सोशल मीडिया पर की उन्होंने लिखा, देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित करना हमारी सरकार का सौभाग्य है. देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान, किसानों के अधिकार और कल्याण के लिए पूरा जीवन समर्पित करने को यह सम्मान समर्पित है. पीएम मोदी ने लिखा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की. वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे. हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है.

'पीएम समझते हैं देश की मूलभावना'

RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, यह भावुक करने वाला पल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की मूल भावना को समझते हैं. खासतौर पर पीएम मोदी का धन्यवाद. अब देश की राजनीति का ट्रेंड बदल रहा है. बता दें कि चौधरी चरण सिंह तीन अप्रैल 1967 से 25 फरवरी 1968 और 18 फरवरी, 1970 से एक अक्टूबर, 1970 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे. इसके अलावा वे 1979 में 23 दिन के लिए देश के प्रधानमंत्री बने थे, लेकिन कांग्रेस के समर्थन वापस लेने से उनकी सरकार गिर गई थी.

'उत्तर प्रदेश के लिए विशेष पल'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर इसे राज्य के लिए खास पल बताया है. उन्होंने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री व किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करना स्वागतयोग्य कदम है. यह पूरे देश के किसानों का सम्मान है. खासतौर पर यह उत्तर प्रदेश के लिए खास पल है, क्योंकि चौधरी चरण सिंह ने राज्य की मुख्यमंत्री के तौर पर भी सेवा की है.

'नरसिम्हा राव को भारत रत्न मिलने का स्वागत'

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा का स्वागत किया है. कांग्रेस के प्रधानमंत्री रहे नरसिम्हा राव को लेकर हुई घोषणा पर मीडिया के सवाल के जवाब में सोनिया गांधी ने कहा, मैं इस घोषणा का स्वागत करती हूं. क्यों नहीं स्वागत करूंगी?

'सपा की मांग पूरी हुई, सबको बेहद बधाई'

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा पर समाजवादी पार्टी ने अपना दावा ठोक दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग समाजवादी पार्टी ने की थी. इसके लिए सबको बेहद बधाई. जितने भी लोगों को भारत रत्न मिला है, उन सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने भी इस घोषणा का स्वागत किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

bharat ratna Bharat Ratna Award Chaudhary Charan singh Chaudhary Charan Singh Bharat Ratna Chaudhary Charan Singh Profile PV Narasimha Rao PV Narasimha Rao Bharat Ratna Jayant Chaudhary akhilesh yadav CM Yogi Adityanath Sonia Gandhi PM Modi Latest News