डीएनए हिंदी: CG Assembly Elections 2023 Updates- छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सत्ता में लौटने की कोशिश कर रही भाजपा ने पहले चरण के मतदान से तीन दिन पहले अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया है. 'मोदी की गारंटी' (Modi Ki Guarantee) नाम से जारी घोषणापत्र में भाजपा ने नई नौकरियों से लेकर गरीबों को घर देने तक हर वर्ग को लुभाने लायक वादे किए हैं. भाजपा ने दावा किया है कि यदि उसकी सरकार बनती है तो छत्तीसगढ़ के लिए अगले पांच साल विकास के साल होंगे. इस दौरान सरकार पहले दो साल में ही 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती करेगी, जबकि 18 लाख गरीबों को पीएम आवास योजना के तहत घर दिए जाएंगे. साथ ही पार्टी ने महिलाओं को भी लुभाने की कोशिश की है, जिनकी संख्या छत्तीसगढ़ की वोटर लिस्ट में बहुत ज्यादा है. भाजपा ने वादा किया है कि सरकार बनने पर वह हर विवाहित महिला को 12,000 रुपये की आर्थिक सहायता देगी. साथ ही किसानों को भी धान का समर्थन मूल्य 3,100 रुपये करने का आश्वासन दिया गया है.
'हमने छत्तीसगढ़ से बीमारू का ठप्पा हटाया, अब विकास करेंगे'
घोषणापत्र जारी करने के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर आदि मौजूद रहे. शाह ने कहा, यह घोषणा पत्र नहीं हमारा संकल्प है. छत्तीसगढ़ राज्य बनाने वाली भाजपा ने 15 साल सत्ता चलाने के दौरान इसके ऊपर लगा 'बीमारू' का ठप्पा हटायाय अब अगले पांच साल छत्तीसगढ़ का विकास होगा. यहां बदलाव होगा. उन्होंने कहा, यहां हमलने पोषण की गारंटी दी. मनरेगा में साल में 150 दिन काम देना शुरू किया. छात्रों को निशुल्क लैपटॉप दिए. साथ ही राज्य को पावर हब, स्मार्ट हब, एल्युमिनियम मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का काम भी भाजपा ने किया. उन्होंने कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर झूठ बोलने, प्रचार करने, सीडी बनाने, पेन ड्राइव में वीडियो बनाने के आरोप लगाए और कहा कि उनका यही काम है. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आदिवासियों को चप्पल देने की योजना बंद करने, तेंदूपत्ता संग्राहकों का बोनस बंद करने के आरोप लगाए. कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया.
'मनमोहन सरकार ने 77 हजार करोड़, हमने 3 लाख करोड़ रुपया दिया'
शाह ने कहा, केंद्र में 10 साल सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार रही. इसके बाद 10 साल से मोदी सरकार है. मनमोहन सरकार ने 77 हजार करोड़ रुपये दिए थे तो हमने 3 लाख करोड़ रुपये राज्य के विकास के लिए दिए हैं. हम जो भी वादा करते हैं जिम्मेदारी के साथ पूरा करते हैं.
भाजपा के घोषणापत्र में हैं ये बड़े ऐलान
- प्रदेश में पीएम आवास योजना से 18 लाख घर बनाएंगे.
- महतारी बंदन योजना से हर विवाहित महिला को 12,000 रुपये देंगे.
- किसानों से प्रति एकड़ 21 कुंतल धान 3,100 रुपये के MSP पर खरीदेंगे.
- घरेलू गैस सिलेंडर महज 500 रुपये में उपलब्ध कराएंगे.
- 2 साल में 1 लाख सरकारी भर्ती करेंगे और कॉलेज स्टूडेंट को बस की सुविधा देंगे.
- तेंदूपत्ता संग्रहकों को 5,500 रुपये प्रति कुंतल बोनस देंगे, जबकि भूमिहीन मजदूर को 10,000 रुपये की सालाना मदद करेंगे.
- आयुष्मान भारत योजना में मिलेगा 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज.
- भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच आयोग बनाएंगे और भर्ती घोटाला में कार्रववाई करेंगे.
- हर लोकसभा में IIT जैसी CIT और संभाग में AIIMS जैसा SIIMS खोलेंगे.
- अयोध्या में राम मंदिर जाने के लिए निशुल्क राम दर्शन योजना शुरू करेंगे.
- युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण देंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.