डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ में मतदान के बाद कुछ ही मिनटों में मतगणना शुरू हो जाएगी. देर शाम तक राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी या बीजेपी की. इसकी तस्वीर भी साफ हो जाएगी. इसबीच लोगों की नजर इन पांच नेताओं की सीटों पर रह सकती है. राज्य में इन नेताओं के भाग्य का फैसला जनता के हाथों किया जा चुका है, जिसका पता कुछ ही घंटों बाद लगेगा. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. यहां वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है. 2018 के चुनाव में कांग्रेस को यहां 68 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं बीजेपी के खाते में 15 सीट आई थी.
इस बार जीत किस की होगी होगी. यह तो जनता ही तय करेगी, लेकिन हम आपको छत्तीसगढ़ कि उन चर्चित सीटों के बारे में बताएंगे, जहां से कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेता मैदान में उतरे हैं. चुनावी नतीजों के बीच लोगों की इन नजर इन सीटों पर जरूर रहेंगी...
पाटन सीट
कांग्रेस के दिग्गज नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. उनके सामने भाजपा की तरफ बघेल के भतीजे और दुर्ग के सांसद विजय बघेल मैदान में हैं. इस सीट पर 2013 से ही भूपेश बघेल का कब्जा है. बघेल यहां से दो बार जीत दर्ज कर चुके हैं. मतगणना की शुरुआत के साथ ही भूपेश बघेल ने बढ़त बना ली है. वह अपने भतीजे से आगे चल रहे हैं. 9 बजकर 48 मिनट पर भूपेश बघेल के भतीजे विजय बघेल ने उन्हें पछाड़ दिया है. वह अभी पीछे चल रहे हैं. 12वें राउंड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भाजपा प्रत्याशी सांसद विजय बघेल से आगे निकल गये हैं. इस राउंड में भूपेश बघेल को 64522 वोट मिले हैं. वहीं भतीजे सांसद विजय बघेल को 53526 वोट मिले हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10996 वोटों बढ़त बना ली है.
अंबिकापुर विधानसभा सीट
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की अंबिकापुर विधानसभा सीट भी हॉट सीटों में शामिल है. यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव चुनावती मैदान में उतरे हैं. उनके सामने भाजपा की ओर से राजेश अग्रवाल मैदान में हैं. इस सीट पर टीएस सिंह 3 बार जीत दर्ज कर चुके हैं. इस बार भी टीएस सिंह देव आगे चल रहे हैं. दस बजे तक डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं, लेकिन 13वें राउंड में पासा पलटते हुए भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल ने डिप्टी सीएम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव को पीछे कर दिया. राजेश अग्रवाल 9161 वोटों से आगे चल रहे हैं.
लोरमी विधानसभा सीट
राज्य के मुंगेली जिले की लोरमी विधानसभा सीट पर भी लोगों की नजर टीकी रहेगी. इसकी वजह इस सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अरुण साव का मैदान में उतरना है. वहीं उनके सामने कांग्रेस की तरफ थानेश्वर साहू होंगे. इस सीट पर दोनों की टक्कर देखने को मिल सकती है. हालांकि 2018 में इस सीट पर जेसीसीजे के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अरुण साव सुबह दस बजे तक आगे रहे. अरुण साव ने कांग्रेस प्रत्याशी से भारी मतों से बढ़त बना ली. अरुण साव को 51218 वोटों के साथ पहले स्थान पर है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 19665 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
राजनांदगांव विधानसभा सीट
राजनांदगांव की विधानसभा सीट हॉट सीटों में से एक है. इस सीट पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का कब्ज है. 2018 के चुनावों में राज्य में बीजेपी की हार के बाद भी रमन सिंह की इस सीट पर भारी मतों से जीत हुई थी. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी करुणा शुक्ला को करीब 80 हजारी वोटों से हराया था. इस बार उनके सामने कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता गिरीश देवांगन को चुनावी मैदान में उतारा है.
रायपुर शहर विधानसभा सीट
प्रदेश की राजधानी रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस के महंत राम सुंदर दास चुनावी मैदान में उतरे हैं. उनके सामने भाजपा के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल हैं. इस सीट के पहले की बात करें तो यहां पिछले 4 चुनाव से भाजपा का कब्जा रहा है. यहां से बृजमोहन अग्रवाल जीत दर्ज करते हैं. इस बार उन्हें कांग्रेस के दिग्गज नेता महंत राम सुंदर दास टक्कर दे सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.