डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ के पंखाजूर में एक फूड इंस्पेक्टर का महंगा आईफोन पानी में क्या गिरा, उसने लाखों लीटर पानी बर्बाद कर दिया. जितना पानी बहाया गया है, उतने में सैकड़ों एकड़ जमीन की सिंचाई हो सकती थी. सरकार ने फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को सस्पेंड कर दिया है. खुद मंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर संज्ञान लिया है.
फूड इंस्पेक्टर के इस मनमाने रवैये को लेकर लोग सिंचाई विभाग पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बर्बादी का हासिल यही रहा कि अधिकारी का फोन तो मिल गया लेकिन पानी की भीषण बर्बादी हो गई.
Iphone गिरा तो अधिकारी ने खाली करा दिया तालाब
कोयलीबेड़ा ब्लॉक में एक फूड इंस्पेक्टर पिकनिक मनाने खेरकट्टा परलकोट पहुंचा था. यहां एक खूबसूरत जलाशय है, जिसे देखने स्थानीय लोग आते हैं. जलाशय के पास बने पुल पर उनका फोन गिर गया. महंगा फोन गिरने से बौखलाए फूड इंस्पेक्टर ने सोचा कि अब पानी खाली करा लेते हैं.
इसे भी पढ़ें- King Cobra Video: बाथरूम में छिपा था खतरनाक किंग कोबरा, निकालने के लिए गया शख्स तो डसने के लिए फैलाया फन
गोताखोर भी नहीं ढूंढ पाए फोन, पंप लगाकर बर्बाद किया लाखों लीटर पानी
सरकारी रसूख का इस्तेमाल करते हुए उनसे तालाब में गोताखोर उतार दिए लेकिन फोन नहीं मिला. जब फोन नहीं मिला तो निराश अधिकारी ने तालाब का पूरा पानी ही निकलवाने की ठान ली. सींचाई विभाग की मिलीभगत से तीन दिन लगातार पंप चला. किसी तरह अधिकारी का फोन मिल गया लेकिन लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया. इतने पानी से सैकड़ों एकड़ में फैले खेत सींचे जा सकते थे. एक अधिकारी की सनक ने सब चौपट कर दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.