'50 लाख दो वरना न्यूड फोटो वायरल कर दूंगा', कूरियर भेजकर साथी महिला डॉक्टर को दी धमकी, FIR दर्ज

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 03, 2022, 09:50 AM IST

crime against women

मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का है. इस मामले में महिला डॉक्टर के पति ने एफआईआर दर्ज करवाई है.

डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ में एक महिला डॉक्टर को उसकी न्यूड तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर फिरौती की मांग की गई है. यह मामला बिलासपुर का है. इसमें महिला डॉक्टर को धमकी देने वाला यह शख्स भी डॉक्टर ही है. धमकी में कहा गया है कि अगर 50 लाख रुपये नहीं दिए गए तो वह महिला डॉक्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. इस पर महिला डॉक्टर के पति ने एफआईआर दर्ज करवाई है. 

शिकायत में बताया गया है कि महिला डॉक्टर अपनी मेडिकल की पढ़ाई के दौरान मध्य प्रदेश के चित्रकूट में थी. इसी दौरान उसकी जान-पहचान अशोक दांते से हुई. महिला डॉक्टर के बिलासपुर लौटने के बाद अशोक दांते ने उसकी न्यूड तस्वीरे वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया. इसके बदले उसने 50 लाख रुपये की डिमांड भी की.

ये भी पढ़ें- Fact Check: पीएम योजना के नाम पर ठगी, जानिए क्या है पूरा सच

बताया जा रहा है कि आरोपी डॉक्टर का नाम अशोक दांते है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अशोक दांते पर आरोप है कि उसने महिला चिकित्सक की तस्वीर को एडिट किया था. इसके बाद इस तस्वीर को कूरियर में भेजकर महिला डॉक्टर को धमकाया गया. अपनी ऐसी तस्वीर देख महिला डॉक्टर हैरान रह गई थीं. कूरियर के साथ आए खत में यह भी कहा गया था कि अगर उन्होंने 50 लाख रुपये नहीं दिए तो 30 मार्च को उनकी सास को यह तस्वीर भेज देगा. 

इस मामले में महिला डॉक्टर के पति ने सिविल लाइन थाने में एफआईर दर्ज कराई है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- ब्रिटेन में मिला Covid का एक नया वेरिएंट, ओमिक्रोन से भी ज्यादा खतरनाक

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ पुलिस धमकी सोशल मीडिया