LAC पर मनमानी कर रहा चीन, बना रहा सैन्य अड्डे, पेंटागन ने खोली पोल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 21, 2023, 01:45 PM IST

China troop build up LAC

चीन LAC पर अपनी सैन्य तैनाती बढ़ा रहा है. पेंटागन ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में जो कहा है, वह ड्रैगन की चाल को बेनकाब कर रहा है.

डीएनए हिंदी: चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर मनमाने ढंग के निर्माण कर रहा है. ड्रैगन न तो अपने सैनिकों को इस क्षेत्र से हटा रहा है, न ही सैन्य निर्माण को रोक रहा है. चीन इस क्षेत्र में बंकर बना रहा है. LAC के पास चीन गांव बसा रहा है, एयरपोर्ट बना रहा है और कई जगह हेलीपैड बना रहा है. चीन पूरे इलाके में बुनियादी ढांचे का विकास कर रहा है.

अमेरिका रक्षा विभाग पेंटागन ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में दावा किया है कि बीजिंग के पास अब 500 से अधिक ऑपरेशनल परमाणु हथियार हैं. 2030 तक चीन में 1,000 से ज्यादा परमाणु हथियार होंगे. चीन लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का दुर्जेय शस्त्रागार तैयार कर रहा है.

अमेरिका के पास 3,750 सक्रिय परमाणु हथियार हैं, जिनकी कुल संख्या 5,244 है. रूस के पास 5,889 परमाणु हथियार हैं. भारत के पास 164 और पाकिस्तान के पास 170 हथियार हैं. पेंटागन ने कहा कि चीन जमीन, हवा और समुद्र के साथ-साथ परमाणु, अंतरिक्ष, काउंटर-स्पेस, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध और साइबरस्पेस सहित युद्ध के सभी क्षेत्रों में क्षमताओं को बढ़ाकर अपनी सेना का तेजी से आधुनिकीकरण कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- अब हमास ने दिखाई इंसानियत, अमेरिका के बंदियों को किया रिहा, बताई ये वजह

दुनिया से जंग के लिए तैयार है चीन
चीन राष्ट्रपति शी जिनपिंग के 2049 तक विश्व स्तरीय सेना तैयार कर रहा है. चीन युद्ध लड़ने और जीतने की अपनी क्षमता को मजबूत कर रहा है. भारत-चीन सीमा पेंटागन ने कहा है कि 3,488 किलोमीटर लंबी एलएसी पर चीनी वेस्टर्न थिएटर कमांड की तैनाती संभवतः 2023 तक जारी रहेगी. यह भारत में आकलन से मेल खाता है. 

जारी रहेगा भारत-चीन टकराव
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सैन्य टकराव खत्म नहीं हो रहा है. बीते 4 साल से चीन और भारत के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है. 9 से 10 अक्टूबर को कोर कमांडर-स्तरीय वार्ता के 20 वें दौर की वार्ता भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में दौड़ेंगी प्रमियम बसें, स्मार्ट फोन से बुक होगी सीट, जानिए कैसे

LAC के पास सैन्य तैनाती बढ़ा रहा चीन
चीन डेपसांग मैदान और डेमचोक में चार्डिंग निंगलुंग नाला जैसी जगहों पर अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है. पेंटागन ने कहा कि चीन ने पिछले साल एलएसी के पश्चिमी क्षेत्र लद्दाख में सैन्य गतिविधि बढ़ाई है. चीन ने इस इलाके में चार संयुक्त-हथियार ब्रिगेड तैयार किया था. झिंजियांग और तिब्बत में चीन सैन्य तैनाती बड़ा रहा है.

चौतरफा बढ़ रही भारत की मुश्किल
हर बिग्रेड में आम तौर पर टैंक, तोपखाने, वायु रक्षा मिसाइलों और अन्य हथियार प्रणालियों के साथ लगभग 4,500 सैनिक मौजूद रहते हैं. चीन ने अपने अन्य थिएटर कमांड से पूर्वी क्षेत्र सिक्किम और  अरुणाचल प्रदेश में तीन हल्के से मध्यम सीएबी और एलएसी के केंद्रीय क्षेत्र बना रहा है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अतिरिक्त तीन सीएबी तैनात किए हैं.

चीन डोकलाम के पास भी विकास कर रहा है. डोकलाम के पास कई बंकर बने हैं. नई सड़कें बना रहा है. चीन ने पड़ोसी भूटान के विवादित क्षेत्रों में नए गांव बसा रहा है. पैंगोंग झील पर एक ब्रिज तैयार करने की कोशिश कर रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Indo China Clash India China lac Pentagon china army