डीएनए हिंदी: मोदी सरकार के मंत्री रहे राम विलास पासवान (Ramvilas Paswan) के बेटे चिराग पासवान ने केंद्र सरकार से बड़ी मांग की है. लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के नेता चिराग पासवान ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर बिहार के हाजीपुर रेलवे स्टेशन (Hajipur Railway Station) का नाम रामविलास पासवान के नाम पर रखने की मांग की है.
दिवंगत नेता ने दशकों तक लोकसभा में प्रतिनिधित्व किया था.
चिराग ने हाजीपुर के साथ अपने पिता के लंबे जुड़ाव का हवाला देते हुए कहा कि मांग को राजनीति में उनके (राम विलास के) योगदान और जन भावना की स्वीकृति के रूप में पूरा किया जाना चाहिए.
चिराग पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक की मृत्यु के बाद सबसे पहले तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल से यह मांग की थी. सबसे अनुभवी सांसदों में से एक और विभिन्न दलों की सरकारों में मंत्री रहे राम विलास पासवान अनुसूचित जाति के सबसे बड़े नेताओं में से एक थे. 2020 में उनका निधन हो गया.
पढ़ें- 'महंगाई और बेरोजगारी पर बुलडोजर चलना चाहिए लेकिन BJP के bulldozer पर नफरत सवार'
पढ़ें- रामनवमी पर उपद्रव करने वालों पर शिवराज का शिकंजा, ओवैसी ने बताया मुस्लिमों के खिलाफ साजिश
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.