Omicron: महाराष्ट्र, हरियाणा समेत कई राज्यों ने लगाईं पाबंदियां, जानें क्या है आपके राज्य का हाल?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 25, 2021, 07:30 AM IST

Covid Protocal imposed in several states.

देशभर में कई राज्यों में कोविड-19 को लेकर SoP जारी कर दिए गए हैं. आइए आपको बताते हैं ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच विभिन्न राज्यों में उठाए गए कदम.

डीएनए हिंदी: भारत में कोरोना संक्रमण के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि देश में अभी स्थिति कंट्रोल में है लेकिन क्रिसमस और फिर नए साल को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें सतर्कता बरत रही हैं. देशभर में कई राज्यों में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. मध्य प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश ने भी राज्य में Night Curfew लगाने का फैसला किया है. आइए आपको बताते हैं शुक्रवार को ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच विभिन्न राज्यों में उठाए गए कदम.

ओमिक्रॉन ओमिक्रॉन वेरिएंट क्रिसमस नया साल