डीएनए हिंदी: भारत में कोरोना संक्रमण के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि देश में अभी स्थिति कंट्रोल में है लेकिन क्रिसमस और फिर नए साल को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें सतर्कता बरत रही हैं. देशभर में कई राज्यों में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. मध्य प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश ने भी राज्य में Night Curfew लगाने का फैसला किया है. आइए आपको बताते हैं शुक्रवार को ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच विभिन्न राज्यों में उठाए गए कदम.
- हरियाणा सरकार ने राज्य में Night Curfew लगाने का फैसला लिया है. Night Curfew रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक लगाया जाएगा. हरियाणा में 1 जनवरी से सार्वजनिक क्षेत्र से जुड़े सभी संस्थानों में सिर्फ fully vaccinated लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा.
- ओडिशा सरकार ने क्रिसमस, नए साल के जश्न और इस तरह की अन्य गतिविधियों पर पाबंदियां लगा दी हैं. पाबंदियां 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक लागू रहेंगी.
- महाराष्ट्र सरकार ने रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक सार्वजनिक स्थानों पर पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर रोक लगा दी है.
- गुजरात सरकार ने राज्य के आठ शहरों में Night Curfew की अवधि दो घंटे बढ़ा दी. अब अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जूनागढ़, जामनगर, भावनगर और गांधीनगर में लागू नाइट कर्फ्यू देर रात एक बजे से सुबह पांच बजे के बजाय रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा.
- दिल्ली सरकार ने पिछले कुछ दिनों से बाजारों में भारी भीड़ को देखते हुए शुक्रवार को सरोजिनी नगर मार्केट को Week End में Odd-Even आधार पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं.
- IIT-Kanpur की एक स्टडी में दावा किया गया है कि भारत में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर अगले साल तीन फरवरी तक चरम पर हो सकती है. शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और रूस जैसे देशों से प्राप्त आंकड़ों का इस्तेमाल किया, जो पहले ही महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रहे हैं.
- BMC के आदेशानुसार, अब दुबई से मुंबई लौटने वाले लोगों को सात दिन के लिए अपने घर में isolation में रहना होगा. BMC ने कहा है कि जो यात्री महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में रहते हैं, वे दुबई से आने पर मुंबई छोड़ सकेंगे, लेकिन उनके परिवहन की व्यवस्था कलेक्टर द्वारा की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ में क्रिसमस/नव वर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थलों पर क्षमता के 50 प्रतिशत तक ही व्यक्तियों को भाग लेने की अनुमति होगी. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार तक ओमीक्रोन का एक भी मामला नहीं आया है.
- राजस्थान में 1 फरवरी 2022 से विभिन्न स्थानों पर प्रवेश व विभिन्न सुविधाओं के उपयोग के लिए टीकाकरण अनिवार्य किया जाएगा. इसके साथ ही जनवरी के प्रथम सप्ताह से मास्क न लगाने पर कानून के अनुरूप फिर सख्ती की जाएगी.