डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में चर्च के एक पादरी ने पालतू मुर्गा खाने से नाराज होकर कथित तौर पर एक आवारा कुत्ते को 'एयर गन' से गोली मारकर घायल कर दिया.
नगर पुलिस अधीक्षक मोतीलाल कुशवाहा ने सोमवार को बताया कि जिले के रामकोना गांव में पादरी रुपेश उइके यहां स्थित चर्च परिसर में स्थित घर में रहते हैं.
पढ़ें- Train में रेप! 21 साल की लड़की के साथ Sampark Kranti Express में हुई घटना
उन्होंने बताया कि पादरी पिछले दिनों एक मुर्गा खरीदकर लाए थे, जिसे मोहल्ले का एक कुत्ते ने उनके घर में घुसकर खा लिया. इससे खफा होकर पादरी ने एयर गन से कुत्ते को गोली मारकर घायल कर दिया.
पढ़ें- Hijab Girl के वायरल वीडियो पर कर्नाटक के मंत्री ने कहा, "लड़की ने उकसाया क्यों"
कुशवाहा ने कहा कि कुछ स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर कुत्ते को पशु अस्पताल में भर्ती कराया.
पढ़ें- Delhi: फिर शर्मिंदा है शहर, 87 साल की बुजुर्ग के साथ रेप, जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद 'पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स' (PETA) के एक प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली पुलिस में शिकायत देकर पादरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अधिकारी ने कहा कि उइके के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है.
पढ़ें- Madhya Pradesh: मेडिकल के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागा Rape का आरोपी, पीड़िता के घर फेंके पत्थर
(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)