Covid Test: सिर्फ 45 मिनट में आ जाएगी रिपोर्ट, Cipla ने पेश की रियल टाइम टेस्ट किट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 10, 2022, 02:54 PM IST

Image Credit- DNA

कंपनी का दावा है कि इस किट की मदद से सिर्फ 45 मिनट में कोविड टेस्ट की रिपोर्ट मिल सकती है.

डीएनए हिंदी: कोविड के बढ़ते मामलों के बीच दिग्गज दवा निर्माता कंपनी सिपला ने एक खास किट पेश की है. सिपला ने मंगलवार को भारत में इस RT-PCR टेस्ट किट को डायग्नोस्टिक फर्म Genes2Me Pvt Ltd के साथ पार्टनरशिप में  लॉन्च किया है. 

सिर्फ 45 मिनट में कोरोना रिपोर्ट
इस किट से जुड़े RT Direct टेस्ट प्रोटोकॉल में किसी तरह का RNA एक्स्ट्रेक्शन प्रोसेस नहीं होता है. यही वजह है कि इसका रिजल्ट 45 मिनट में ही आ जाता है. इससे RT-PCR टेस्ट की तुलना में टेस्टिंग को तेजी मिलेगी और लैब का बोझ भी कम होगा. 

ये भी पढ़ें- क्या आपको भी है सिर दर्द की शिकायत? कहीं Vertigo और Severe myalgia तो नहीं

ICMR से मान्यता
सिपला भारत में आरटी पीसीआर परीक्षण किट को अब कमर्शियली  वितरित करेगी. दवा कंपनी ने कहा कि किट भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा मान्यता प्राप्त है. बता दें कि बीते 24 घंटे मेंं देश भर में कोरोना के 2,288 मामले दर्ज किए गए हैं. इन हालातों में वैक्सीनेशन औऱ टेस्टिंग ही बचाव का सबसे अहम उपाय है.

ये भी पढ़ें- Vladimir Putin 69 की उम्र में फिर बनेंगे बाप ! रूमर्ड गर्लफ्रेंड है प्रेग्नेंट

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.