झारखंड सरकार को अस्थिर करना चाहती है BJP, क्यों बोले सीएम हेमंत सोरेन?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 24, 2022, 09:04 AM IST

Jharkhand Chief Minister Hemant Soren. (File Photo)

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने केंद्र की योजनाओं पर सवाल उठाए हैं.

डीएनए हिंदी: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) उनकी सरकार को अस्थिर करना चाहती है. बुधवार को उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्य विपक्षी दल बीजेपी उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है.

हेमंत सोरेन ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी झूठ फैलाने के लिए सोशल मीडिया और न्यूज चैनल्स का सहारा ले रही है. हेमंत सोरेन ने राज्य विधानसभा में बीजेपी सदस्यों के हंगामे के बीच करीब डेढ़ घंटे तक दिए गए अपने भाषण में बीजेपी को जमकर घेरा.

पूर्व सीएम Bhupinder Singh Hooda ने की राहुल गांधी से मुलाकात, हरियाणा में हो सकता है बदलाव 

आयुष्मान भारत पर भी BJP को घेरा

हेमंत सोरेन ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया प्रतिष्ठान से यह झूठ बोला कि राज्यों को बिना खर्च किए आयुष्मान भारत से लाभ पहुंचा है, जबकि हकीकत यह है कि राज्यों को योजना का 40 प्रतिशत खर्च उठाना होता है

कांग्रेस को एक और झटका, कश्मीर के पूर्व राजा हरि सिंह के पोते Vikramaditya Singh ने दिया इस्तीफा

केंद्र सरकार कर रही है सौतेला व्यवहार

हेमंत सोरेन ने कहा है कि बीजेपी राज्य में 14 साल तक सत्ता में रही है फिर भी झारखंड का विकास नहीं हुआ. उन्होंने कहा है कि राज्य के प्रति केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

और भी पढ़ें-
Election 2022: 5 राज्यों में करारी हार के बाद एक्टिव हुईं Sonia Gandhi, मिशन हिमाचल पर नेताओं को क्या दी सलाह?
कांग्रेस में सामूहिक और समावेशी नेतृत्व की जरूरत, समान विचारधारा वाली ताकतों से संवाद हो: G23

हेमंत सोरेन झारखंड जेएमएम कांग्रेस बीजेपी नरेंद्र मोदी