डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने हाल ही में क़ानून व्यवस्था को लेकर अहम मीटिंग की. इस दौरान वे अधिकारियों पर काफी भड़के नजर आए. सीएम की इस नाराजगी की वजह लाउडस्पीकर की आवाज है. कई धार्मिक स्थलों पर फिर से लाउडस्पीकर लग गए हैं और यह ध्वनि प्रदूषण की वजह बन रहे हैं. इसके चलते अब सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि इन लाउडस्पीकरों को नियमों के तहत सख्ती के साथ कंट्रोल किया जाए.
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की ध्वनि को पहले की तरह मानक के लिहाज से कंट्रोल किया जाए. उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले सहज संवाद के माध्यम से धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने की कार्रवाई का उल्लेख किया था.
नई संसद के उद्घाटन का बायकॉट कर रहा विपक्ष, NDA ने सुनाई खरी खोटी, 4 विरोधी दलों ने दिया साथ
जनसुनवाई से सुलझाएं लोगों की समस्या
सीएम योगी ने कानून व्यवस्था की इस बैठक में कहा है कि अफसर जनसुनवाई सुनिश्चित करें और आमजन की समस्याओं का सही समय पर समाधान करें. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से संवाद, विकास कार्यों का मेरिट के आधार पर निष्पादन किया जाए. योगी ने नशा मुक्ति को लेकर कहा कि मादक द्रव्यों के कारोबारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई और प्रभावी अभियान चलाया जाए और ब्लॉक, थाना, तहसील के अधिकारियों की कार्यप्रणाली की नियमित समीक्षा जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान करें.
किसी ने छुए पैर तो किसी ने कहा बॉस, विदेश में बोली पीएम मोदी की तूती, जयशंकर ने सुनाया किस्सा
बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए
CM Yogi ने कहा कि गर्मी में विद्युत आपूर्ति को सतत बनाए रखना सुनिश्चित किया जाए. बता दें कि गर्मी के चलते यूपी में बिजली की खपत ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों में बिजली की खपत बढ़ी है. उन्होंने पुलिस को निर्देश देते हुए कहा है कि फुट पेट्रोलिंग को थाना स्तर पर सुनिश्चित कराएं, खुद पुलिस कप्तान भी कस्बों, बाजारों में नियमित स्तर पर फुट पेट्रोलिंग करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.