डीएनए हिंदी: योगी आदित्यनाथ कैबिनेट 2.0 एक्शन मोड में है. शपथ लेने के कुछ ही देर बाद सीएम के साथ मंत्रीमंडल की बैठक की है. माना जा रहा है कि बैठक में सरकार के रोडमैप और विजन पर चर्चा की गई है. सभी मंत्री शपथ ग्रहण के बाद ही लोकभवन पहुंच गए थे. सूत्रों का कहना है कि जल्दी ही सीएम बीजेपी के सभी विधायकों के साथ बैठक कर सकते हैं.
सतीश महाना हो सकते हैं विधानसभा अध्यक्ष
योगी कैबिनेट की पहली बैठक खत्म हो चुकी है. सूत्रों का कहना है कि योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे सतीश महाना को इस बार विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है. महाना की छवि मिलनसार और अनुशासित नेता के तौर पर है.
पढ़ें: Yogi Cabinet 2.0 में दोबारा जगह बनाने वाले इन चेहरों पर लखनऊ से दिल्ली तक को भरोसा
52 मंत्रियों ने ली आज शपथ
इस बार के मंत्रीमंडल में कुल 52 मंत्री हैं. दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं, 16 कैबिनेट मंत्री, 14 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्य मंत्री हैं. मंत्रीमंडल में पूर्व मंत्रियों के साथ पूर्व आईएएस और आईपीएस भी शामिल हैं. असीम अरुण को भी मंत्री बनाया गया है. युवा, महिला, अलग-अलग वर्गों के प्रतिनिधित्व का खास ख्याल रखा गया है.
ट्विटर पर सीएम योगी ने जताया सबका आभार
शपथ ग्रहण के बाद सीएम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट किए गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी समेत सभी नेताओं, मुख्यमंत्रियों. केंद्रीय मंत्रियों की शुभकामनाओं का शुक्रिया अदा किया है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.