डीएनए हिंदी: योगी सरकार (Yogi Government) के पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharmpal Singh) ने कहा है कि उनका जोर गाय के गोबर से कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) बनाने पर है. पहले भी धर्मपाल सिंह इस प्रोजेक्ट पर जोर देते रहे हैं.
धर्मपाल सिंह ने यह भी कहा है कि एक कंपनी ने 1.5 रुपये किलो गोबर खरीदने का ऑफर भी दिया है लेकिन हम 2 रुपये प्रति किलो गोबर खरीदेंगे. धर्मपाल सिंह ने यह भी दावा किया है कि उन्होंने गोबर से सीएनजी बनाकर दिखाया भी है.
Cow Dung: गाय का गोबर खरीदेगी योगी सरकार, मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया क्या है प्लान
'गाय के गोबर से दूर होगी बाधा'
पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि गोमूत्र का छिड़काव करने से घर में आ रही बाधाएं दूर होंगी. उन्होंने कहा, 'गाय के मूत्र में गंगा मइया का वास होता है, इसके छिड़कने से घर का वास्तुदोष हो या फिर अन्य कोई बाधा सभी दूर होती हैं.
Chief Minister कैसे बदल दिए जाते हैं? जानिए क्या हैं मुख्यमंत्री चुनने, बनाने और हटाने के नियम
धर्मपाल सिंह ने कहा कि गाय के गोबर में लक्ष्मीजी का वास होता है. धर्मपाल सिंह अब अपने बयान पर ट्रोल हो रहे हैं. गोशालाओं में गायों की दुर्दशा के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि गोशालाओं के सुधार के लिये सरकार लगातार कोशिश कर रही है. जल्द ही समस्याओं का समाधान कर लिया जायेगा.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.