Congress Chintan Shivir: क्या नई ऊर्जा हासिल कर पाएगी कांग्रेस? राहुल गांधी फिर से बनेंगे अध्यक्ष?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 13, 2022, 07:45 AM IST

तीन दिन तक चिंतन करेगी कांग्रेस पार्टी

Congress पार्टी के नवसंकल्प चिंतन शिविर के बारे में कहा जा रहा है कि इसके आखिरी दिन राहुल गांधी को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाया जा सकता है.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस पार्टी का चिंतन शिविर (Congress Chintan Shivir) आज से राजस्थान के उदयपुर में शुरू होगा. 13 से 15 मई तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पार्टी के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत सभी बड़ी नेता शामिल होंगे. 2014 में केंद्र की सत्ता से बाहर होने के बाद कांग्रेस (Congress) लगातार कमजोर होती गई है. हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी खुद को फिर से जीवित करने की जद्दोजहद में लग गई है. कहा जा रहा है कि इस मीटिंग के बाद पार्टी के अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी की फिर से ताजपोशी भी हो सकती है.

उदयपुरा के फाइव स्टार होटल ताज अरावली में होने वाले इस कार्यक्रम का नाम 'नवसंकल्प चिंतन शिवर' (Congress Chintan Shivir) दिया गया है. इसमें शामिल होने के लिए राहुल गांधी दिल्ली से जयपुर ट्रेन से आएंगे. उनके साथ पार्टी के कई दिग्गज नेता भी ट्रेन से ही यात्रा करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने की अहम जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के कंधों पर है. 

यह भी पढ़ें- Hardik Patel ने फिर उठाए कांग्रेस आलाकमान पर सवाल, नेतृत्व के लिए कह दी ये बड़ी बात

विधायकों और सांसदों को भी भेजा है बुलावा
बताया गया है कि देशभर से कांग्रेस के लगभग 430 नेता इस शिविर में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी अपनी भविष्य की रणनीति पर चर्चा और मंथन करेगी. पार्टी ने इस कार्यक्रम के लिए एआईसीसी के सभी पदाधिकारियों, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों, प्रदेश इकाइयों के पदाधिकारियों, सभी सांसदों और विधायकों के साथ-साथ पार्टी के फ्रंटल विभागों के प्रमुख और अन्य पदाधिकारियों को भी बुलाया है. 

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि देश को प्रगति और उन्नति के रास्ते पर लाने के लिए कांग्रेस 'नव संकल्प' ले रही है और उदयपुर से ही उम्मीदों का सूरज उदय होगा. शुक्रवार को दोपहर दो बजे सोनिया गांधी का स्वागत किया जाएगा. सोनिया गांधी के भाषण से शुरुआत के बाद पार्टी की अलग-अलग कमेटियों की बैठक होगी. पार्टी की कोशिश है कि सभी नेताओं को पार्टी का विजन क्लियर हो और पार्टी देश के सामने एक विकल्प तैयार कर सके. 

यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi को फिर मिलेगी अध्यक्ष की कुर्सी! जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान

बनाई गई हैं छह कमेटियां
कांग्रेस ने अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा के लिए छह कमेटियां बनाई हैं. इनमें राजनीतिक प्रस्ताव, आर्थिक प्रस्ताव, किसानों के मुद्दे, सामाजिक न्याय, संगठन की मजबूती और युवा सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. 12 मई को पूरे दिन यही कमेटियां मंथन करेंगी और इन्हीं चर्चाओं के हिसाब से अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगी. अगले दिन यह रिपोर्ट सोनिया गांधी के सामने पेश की जाएगी. इन प्रस्तावों पर कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में मुहर लगेगी. 

यह भी पढ़ें- Fact Check: नेपाल के पब में चीन की राजदूत के साथ थे राहुल गांधी? जानें क्या है दावे की सच्चाई

इसके अलावा कांग्रेस पार्टी महिलाओं, दलितों, अल्पसंख्यकों से जुड़े कुछ अहम फैसले भी ले सकती है. साथ-साथ अलग-अलग राज्यों में विपक्षी दलों के साथ तालमेल पर भी चर्चा होनी है. सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि इस शिविर (Congress Chintan Shivir) के आखिरी दिन कांग्रेस पद के अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी की ताजपोशी एक बार फिर से हो सकती है. आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.