'कर्नाटक में 40 फीसदी कमीशन की सरकार, BJP करती है झूठे वादे,' RSS पर भी भड़के राहुल गांधी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 19, 2023, 04:29 PM IST

Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने कहा है कि BJP और संघ लगातार लोकतंत्र पर हमला बोल रहे हैं. कांग्रेस को बहुमत से जनता को जिताना चाहिए.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार को एक बार फिर कमीशन पर घेरने की कोशिश की है. उन्होंने कहा है कि 40 फीसदी कमीशन लेने वाली पार्टी को 40 सीटें जनता को देनी चाहिए, वहीं कांग्रेस को 150 सीटों पर जिताना चाहिए. राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) और बीजेपी पर नफरत फैलाने का आरोप भी लगाया है. 

राहुल गांधी ने कहा है कि कर्नाटक में मौजूदा बीजेपी सरकार 40 प्रतिशत कमीशन सरकार है. राहुल गांधी ने कहा, 'आज कर्नाटक में हर काम के लिए 40 प्रतिशत कमीशन देता होता है. इस चुनाव में कम से कम 150 सीटें कांग्रेस को देनी है. ये विधायकों को खरीदने की कोशिश करेंगे. यह बहुत जरूरी है कि आप कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दें.'

इसे भी पढ़ें- Delhi Excise Policy Case: 1 मई तक जेल में रहेंगे मनीष सिसोदिया, ईडी और सीबीआई मामलों में बढ़ी न्यायिक हिरासत


'40 फीसदी कमीशन वाली भ्रष्ट सरकार है BJP'

राहुल गांधी ने कहा, 'यह 40 प्रतिशत कमीशन वाली भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए चुनाव है. भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए वोट देना है.' राहुल गांधी ने कहा है कि कर्नाटक की जनता को बीजेपी को हटाने के लिए वोट देना चाहिए.

BJP और RSS फैला रहे हिंसा, राहुल गांधी का आरोप

राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि बीजेपी और RSS देश में नफरत और हिंसा फैला रहे हैं तथा लोकतंत्र पर आक्रमण कर रहे हैं. उन्होंने यहां एक चुनावी सभा में लोगों का आह्वान किया कि वे कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भरपूर समर्थन दें और पार्टी को 150 सीटें जिताएं. कर्नाटक की सभी 224 सीटों के लिए 10 मई को मतदान होना है और 13 मई को मतगणना होगी. 

इसे भी पढे़ें- समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट में बोली केंद्र सरकार, 'ये सिर्फ शहरी एलीट का विचार है'

हिंदुस्तान के लोकतंत्र पर हो रहा है हमला

राहुल गांधी ने कहा, 'बीदर, बासवन्ना की कर्मभूमि है. उन्होंने सबसे पहले लोकतंत्र के बारे में बात की थी. दुख की बात है कि आज पूरे हिंदुस्तान में आरएसएस और भाजपा के लोग लोकतंत्र पर आक्रमण कर रहे हैं. आरएसएस एवं भाजपा के लोग हिंदुस्तान में नफरत और हिंसा फैलाकर, बसवन्ना जी की सोच पर आक्रमण कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही जो चार वादे कांग्रेस ने किए हैं, उनको पूरा करने के लिए कदम उठाए जाएंगे. 

BJP करती है झूठे वादे, राहुल गांधी का आरोप

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'मोदी जी ने 15 लाख रुपये का वादा किया था, 15 लाख रुपए आए क्या? इसलिए हमें भाजपा की तरह झूठे वादे नहीं करने चाहिए. कांग्रेस जो भी वादा करेगी, उन्हें सरकार बनते ही जल्द से जल्द पूरा करेगी.'

कर्नाटक ने अपने मेनिफेस्टो में क्या किया है वादा?

कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में कहा है कि गृह ज्योति के तहत हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 'गृह लक्ष्मी' योजना के तहत परिवार की प्रत्येक प्रमुख महिला को 2,000 रुपये प्रति माह, अन्न भाग्य के तहत बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को हर महीने 10 किलोग्राम चावल की पेशकश की जाएगी. इसके अलावा युवा निधि के तहत बेरोजगार स्नातकों को प्रति माह 3,000 रुपये तथा डिप्लोमा धारकों को दो साल के लिए 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. (इनपुट: PTI)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.