BJP में शामिल हुए अनिल एंटनी, पिता एके एंटनी ने कांग्रेस की हार के लिए अल्पसंख्यक समर्थक छवि को बताया था जिम्मेदार

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 06, 2023, 05:37 PM IST

AK Antony के बेटे अनिल एंटनी BJP में शामिल, पिता ने कांग्रेस की हार के लिए अल्पसंख्यक समर्थक छवि को बताया था जिम्मेदार.

Congress ने साल 2014 में हार की समीक्षा के लिए एके एंटनी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी जिसकी रिपोर्ट कांग्रेस दफ्तर में खाक छान रही है. एंटनी के बेटे ने जनवरी में पार्टी छोड़ी थी और अब बीजेपी का दामन थाम लिया है.

डीएनए हिंदी: दिग्गज कांग्रेस नेता और देश के पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने कुछ महीने पहले ही कांग्रेस छोड़ी थी. आज उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूद में बीजेपी की सदस्यता ले ली है. अनिल एंटनी को बीजेपी में शामिल कराने के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ वी मुरलीधरन, केरल बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रन भी मौजूद थे. बता दें कि अनिल एंटनी कांग्रेस पार्टी में केरल कांग्रेस के सोशल मीडिया संयोजक थे. उन्होंने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री विवाद के बाद कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी और आज वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. 

गौरतलब है कि अनिल एंटनी के पिता एके एंटनी दिग्‍गज कांग्रेस नेता हैं जो केंद्रीय रक्षा मंत्री और केरल के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अनिल एंटनी का स्वागत करते हुए कहा कि अनिल एंटनी एक बहुआयामी व्यक्तित्व हैं. उनके विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों के समान हैं.

'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' बीजेपी स्थापना दिवस पर PM Modi ने कांग्रेस को कैसे घेरा, पढ़ लीजिए बयान

जनवरी में छोड़ी थी पार्टी

खास बात यह है कि अनिल एंटनी बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी में शामिल हुए हैं. पीयूष गोयल ने कहा कि भाजपा स्थापना दिवस के एक बहुत ही शुभ दिन पर अनिल एंटनी भाजपा में शामिल हुए हैं. बता दें कि अनिल ने हाल ही में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री से जुड़े विवाद पर पीएम मोदी का समर्थन किया था जिसको लेकर कांग्रेस भी असमंजस में आ गई थी. 

अनिल एंटनी ने पीएम मोदी के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ऊंचाइयों पर पहुंच रही है. बीजेपी वह पार्टी है जो भारत और उसके 140 करोड़ नागरिकों की परवाह करती है. हमें उन पर पूरा विश्वास है. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है जो सत्र को ठीक से नहीं चलने दे रही. 

एंटनी रिपोर्ट में कांग्रेस को बताया गया था अल्पसंख्यक समर्थक

गौरतलब है कि अनिल एंटनी के पिता एके एंटनी का कांग्रेस पार्टी में काफी बड़ा राजनीतिक कद है. वह केरल के सीएम के साथ ही यूपीए सरकार में देश के रक्षा मंत्री भी रहे हैं. साल 2014 में कांग्रेस की लोकसभा चुनाव में हार को लेकर बनाई गई समीक्षा कमेटी के अध्यक्ष भी एके एंटनी ही थे. 

ताजमहल-कुतुबमीनार ढहाओ और बना दो मंदिर,' BJP विधायक के बयान पर भड़का बवाल

कांग्रेस की हार को लेकर ऐके एंटनी की समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि कांग्रेस पार्टी की छवि मुस्लिम और अल्पसंख्यक की बन गई है जिसके चलत बीजेपी साल 2014 में पूर्ण बहुमत वाली पार्टी बनी. एंटनी कमेटी की इस रिपोर्ट को बीजेपी आज भी आधार बनाकर कांग्रेस पर सियासी हमला बोलती रही है.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.