डीएनए हिंदी: देश में इस समय महंगाई से हर व्यक्ति परेशान है. कांग्रेस पार्टी देश में बढ़ती महंगाई में अपने लिए संजीवनी खोजने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में पंजाब कांग्रेस की तरफ से गुरुवार को बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदर्शन का आयोजन किया गया था लेकिन इस प्रदर्शन में पंजाब कांग्रेस में पूरी तरह से दो फाड़ दिखाई दिए.
दरअसल महंगाई को लेकर किए गए प्रदर्शन में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) मोदी सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे थे, तभी कांग्रेस के नेता और पंजाब यूथ कांग्रेस के चीफ बरिंदर सिंह ढिल्लों खड़े हुए और जोर-जोर से सिद्धू के खिलाफ बोलने लगे. बरिंदर सिंह ढिल्लों ने नवजोत सिंह सिद्धू को महंगाई पर अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान व्यर्थ की राजनीति न करने की नसीहत दी.
पढ़ें- गर्मी और महंगाई की मार ने तोड़ी कमर, Cab Driver एसी चलाने पर क्यों मांग रहे एक्स्ट्रा चार्ज
पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रमुख बरिंदर सिंह ढिल्लों ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, "मैंने सिर्फ इतना कहा कि विरोध के दौरान विरोध से जुड़े मुद्दों को उठाया जाना चाहिए और अगर वो लोगों के नाम लेना चाहते हैं तो उन्हें स्पष्ट रूप से नाम लेना चाहिए... पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है और सब कुछ ठीक है."
पढ़ें- महंगाई से स्थिति खराब, राज्यों के लिए मुश्किल हो जाएगा वेतन देना- Mamata Banerjee
देखिए वीडियो