Kamalnath Viral Video: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने पार्टी छोड़ने की अफवाहों को एक बार फिर बल दे दिया है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को छिंदवाड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं की सभा में फिर से विदाई के संकेत दिए. उन्होंने कहा, यदि आप विदा करना चाहते हैं तो ये आपकी मर्जी है. मैं विदा होने के लिए तैयार हूं. मैं खुद को थोपना नहीं चाहता. कमलनाथ के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. इसके बाद फिर से उनके पार्टी छोड़कर भाजपा जॉइन करने की अफवाहें उड़ने लगी हैं.
भावुक दिखाई दिए कमलनाथ
कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान कमलनाथ बेहद भावुक दिखाई दिए. छिंदवाड़ा जिले के चांद ब्लॉक में कांग्रेस कार्यकर्ता में पहुंचे कमलनाथ ने कहा कि आपने इतने साल मुझे प्यार और विश्वास दिया है. कमलनाथ को आप विदा करना चाहते हैं, ये आपकी मर्जी है, मैं विदा होने के लिए तैयार हूं. मैं अपनेआप को थोपना नहीं चाहता. माना जा रहा है कि कमलनाथ भले ही इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे, लेकिन उन्होंने इसके जरिये पार्टी हाईकमान को संदेश दिया है.
'भाजपा से डरना मत, ये दिखावा करती है'
कमलनाथ ने हालांकि कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए कमर कसने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा, हमारे सामने चुनौती है. भाजपा से डरना मत. ये मजबूत और आक्रामक प्रचार का दिखावा करती है. यह मत सोचना कोई आपको आदेश देगा. किसी का इंतजार मत करना. यह मत कहना कि किसी ने नहीं कहा तो हम कैसे करें? आपको खुद ही करना है. यह छह हफ्ते की बात है.
कमलनाथ के भाजपा में जाने की उड़ रही अफवाह
कमलनाथ के कांग्रेस छोड़कर भाजपा जॉइन करने की अफवाह पिछले कुछ दिनों से चल रही है. इन अफवाहों को खुद कमलनाथ के कुछ बयानों ने भी हवा दी है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उस समय हुई थी, जब कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल के बायो से कांग्रेस का नाम हटा दिया था. हालांकि कमलनाथ इन खबरों का खंडन करते रहे हैं, लेकिन इसे लेकर चर्चा लगातार जारी है.
मीडिया की बनाई अफवाह बताया था कमलनाथ ने
कमलनाथ ने कांग्रेस छोड़ने और भाजपा जॉइन करने की चर्चा का खंडन मंगलवार को भी किया था. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि आपने मेरे मुंह से कभी ऐसी बात सुनी है क्या? आप (मीडिया) ने यह खबर चलाई है और अब मुझसे पूछ रहे हैं. पहले आपको इसका खंडन करना चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.