डीएनए हिंदी: कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर फ्लाइट में चढ़ने से रोकने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, असम पुलिस के अनुरोध के बाद यह कार्रवाई की गई है. पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में तत्काल याचिका दाखिल की गई, जिस पर दोपहर 3 बजे सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद दिल्ली की निचली अदालत को पवन खेड़ा को सोमवार तक अंतरिम जमानत देने का निर्देश दिया. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने असम पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है.
जब पवन खेड़ा से इस बारे में पूछा गया कि उन्हें किस केस में गिरफ्तार किया गया है तो उनका कहना था, 'हम देखेंगे कि क्या जानकारी मिलती है. यह एक लंबी लड़ाई है और मैं इसके लिए तैयार हूं.' पवन खेड़ा को उस वक्त फ्लाइट में चढ़ने से रोका गया जब वह कांग्रेस के डेलिगेशन के साथ इंडिगो के प्लेन से छत्तीसगढ़ जाने वाले थे. उनके साथ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और सुप्रिया श्रीनेत भी थीं. हाल ही में पवन खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता को 'दामोदर दास' के बजाय 'गौतम दास' कहा था. इस केस में उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश में दो एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी.
यह भी पढ़ें- AAP के पार्षद ने बीजेपी काउंसलर को सिविक सेंटर में ही मार दिया थप्पड़, जमकर हुआ हंगामा
पवन खेड़ा के खिलाफ असम में दर्ज हुआ है मुकदमा
असम पुलिस के आईजी लॉ एंड ऑर्डर, प्रशांत कुमार भूयान ने कहा है, 'दीमा हासाओ जिले के हाफ्लॉन्ग थाने में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ केस दर्द किा गया है. हमने दिल्ली पुलिस से अनुरोध किया है कि पवन खेड़ा को गिरफ्तार करें असम पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है. वह पवन खेड़ा की रिमांड लेने के बाद उन्हें असम लाया जाएगा.'
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि असम पुलिस ने उससे अनुरोध किया था कि पवन खेड़ा को रोका जाए. इसी अनुरोध के आधार पर पवन खेड़ा को फ्लाइट में चढ़ने से रोका गया है. पवन खेड़ा को फ्लाइट में चढ़ने से रोके जाने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली एयरपोर्ट पर ही नारेबाजी शुरू कर दी है और वहीं धरने पर भी बैठ गए हैं.
यह भी पढ़ें- AK तक पहुंच रहा जांच का दायरा, ED ने अब केजरीवाल के पीए को किया समन
क्या बोले पवन खेड़ा?
फ्लाइट में चढ़ने से रोके जाने के बाद पवन खेड़ा ने अपने बयान में कहा है, 'मुझे कहा गया कि आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है. जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं. फिर कहा गया कि आपसे DCP मिलेंगे. मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूं. नियम, कानून और कारणों का कुछ अता-पता नहीं है.'
यह भी पढ़ें- जेल में सुकेश की सेल में पड़ा छापा, ऐसी-ऐसी चीजें निकलीं कि रोने लगा महाठग
कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट करके कहा है, 'पहले ईडी को छत्तीसगढ़ भेजा गया. अब कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल होने जा रहे पवन खेड़ा को वहां जाने से रोकने के लिए फ्लाइट में ही नहीं चढ़ने दिया गया. इस तानाशाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.