डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamalnath) ने मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. अब कमलनाथ की जगह पर डॉ. गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) को विपक्ष का नेता बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कमलनाथ के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है.
दरअसल, कमलनाथ लंबे समय से मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और विधानसभा में नेता विपक्ष, दोनों पदों पर बने हुए थे. सूत्रों के मुताबिक, हाई कमान ने उनसे एक पद पर रहने को कहा था. हाई कमान के आदेश के मुताबिक, कमलनाथ ने नेता विपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है.
यह भी पढ़ें- PM Narendra Modi ने असम की रैली में कहा- पहले चर्चा बम, गोली की होती थी, अब यहां तालियां बजती हैं
डॉ. गोविंद सिंह बने नेता विपक्ष
कमलनाथ का इस्तीफा स्वीकार किए जाने के बाद, डॉ. गोविंद सिंह को विधानसभा में नेता विपक्ष का पद दिया गया है. आपको बताते चलें कि कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में चले जाने के बाद उनके समर्थक विधायकों ने इस्तीफा दे दिया और कमलनाथ की सरकार गिर गई.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें