Congress President Election: नामांकन के बाद विवादों में घिरे शशि थरूर, मेनिफेस्टो में दिखाया भारत का गलत नक्शा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 30, 2022, 07:11 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष पद प्रत्याशी शशि थरूर

Congress President Election: शशि थरूर की ओर से जारी किए गए मेनिफेस्टो में भारत के नक्शे को गलत दिखाया गया है. इसमें कश्मीर का एक हिस्सा गायब है.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव (Congress President Election 2022) के लिए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर और केएन त्रिपाठी ने शुक्रवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए. अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. इस बीच शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने अध्यक्ष पद चुनाव के लिए अपना कैंपेन भी शुरू कर दिया है. लेकिन, कैंपेन शुरू होते ही वह विवादों में आ गए. दरअसल, थरूर की तरफ से चुनाव के लिए जो मेनिफेस्टो जारी किया गया है उसमें भारत का गलत नक्शा दिखाया गया है.

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए शुक्रवार दोपहर शशि थरूर ने अपना नामांकन किया. नॉमिनेशन करने के बाद उन्होंने कैंपेन की शुरुआत की. इसी क्रम में उनके कार्यालय की तरफ से एक पोस्टर जारी किया गया, जिसपर भारत का अधूरा और गलत नक्शन बना हुआ था. नक्शे में जम्मू-कश्मीर का एक हिस्सा गायब था. यह वही हिस्सा है जिस चीन अपना हिस्सा होने का दावा करता है. थरूर के इस नक्शे के सामने आने के बाद विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद उन्हें अपने मेनीफेस्टों में नक्शे को ठीक कराना पड़ा.

यह भी पढ़ें, कांग्रेस अध्यक्ष पद: खड़गे ने किया नामांकन, शशि थरूर के सवाल पर दी यह प्रतिक्रिया

3 साल पहले भी की थी गलती
शशि थरूर से यह पहली बार नहीं हुआ है. तीन साल पहले CAA कानून के खिलाफ देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान शशि थरूर ने अपने ट्विटर हैंडल से भारत का नक्शा पोस्ट किया था. इस नक्शे में कश्मीर को भारत से अलग क्षेत्र दिखाया था. इस पर जब विवाद हुआ तो थरूर ने अपनी गलती मानते हुए पोस्ट को डिलीट किया था. 

यह भी पढ़ें, दिग्विजय सिंह का यू-टर्न, कहा- मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, खड़गे का प्रस्तावक बनूंगा

'मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के भीष्म पितामह'
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद शशि थरूर ने मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के भीष्म पितामह बताया . उन्होंने कहा कि मैं चुनाव लड़कर उनका अनादर नहीं कर रहा हूं. बल्कि मैं पार्टी के भीतर विचारों का प्रतिनिधित्व करूंगा. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी और इसके परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. इसमें 9,100 प्रतिनिधियों को मताधिकार प्राप्त है. चुनाव के लिए आज जब उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए तब कांग्रेस मुख्यालय में गांधी परिवार से कोई भी मौजूद नहीं था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Congress President Election 2022 shashi tharoor india map manifesto Mallikarjun Kharge