डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने चारा घोटाला के आरोपों का सामना कर रहे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव (lalu yadav) का बचाव किया है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राजनीति के सामने नहीं झुकने के कारण बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर हमला किया जा रहा है.
प्रियंका गांधी ने उम्मीद जताई है कि लालू प्रसाद को न्याय मिलेगा. प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया, 'बीजेपी की राजनीति का यह अहम पहलू है कि जो भी उनके सामने झुकता नहीं है, उसको हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है. लालू प्रसाद यादव जी पर इसी राजनीति के चलते हमला किया जा रहा है. मुझे आशा है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.'
कांग्रेस उम्मीदवार Sidhu Moose Wala ने स्टांप पेपर पर लिखा, गांव का विकास न करूं तो भेज देना जेल
क्या है फैसले पर तेजस्वी का रिएक्शन?
लालू को अदालत से दोषी पाए जाने के बाद उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी और बेटे तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं को संभालने की कोशिश की है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि निराश होने की जरूरत नहीं है. इस आदेश के खिलाफ ऊपरी अदालत में वह जाएंगे.
फिर जेल गए लालू यादव!
चारा घोटाला (Chara Scam) से जुड़ी सबसे बड़ी 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के मामले में लालू यादव को सीबीआई की एक स्पेशल कोर्ट ने हाल ही में दोषी करार दिया है. लालू प्रसाद यादव को न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया है. उन्हें 21 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी. लालू की गैर मौजूदगी से एक बार फिर आरजेडी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
और भी पढ़ें-
Punjab Election 2022: भैया बयान पर चौतरफा घिरे सीएम चन्नी, कहा- यूपी-बिहार नहीं, AAP नेताओं पर किया था वार
UP Election 2022: तीसरे चरण में आपराधिक छवि वाले नेताओं को टिकट देने में सपा और भाजपा बराबर