'BRS है बीजेपी रिश्तेदार समिति', KCR की पार्टी पर राहुल गांधी का तंज

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 14, 2023, 02:28 PM IST

Congress नेता Rahul Gandhi. 

तेलंगाना में चुनावी कमान संभालने के लिए राहुल गांधी कमर कस चुके हैं. चौथे मोर्चे की कवायद करने वाले सीएम के चंद्रशेखर राव पर उन्होंने तेलंगाना को बर्बाद करने का आरोप लगाया है.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने तेलंगाना (Telangana) में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली एक युवती की कथित आत्महत्या को लेकर सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा है कि भाजपा रिश्तेदार समिति (BRS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मिलकर राज्य को तबाह कर दिया है. 

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही 23 वर्षीय युवती ने हैदराबाद के अशोक नगर स्थित अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने इलाके में प्रदर्शन किया. 

छात्रा की आत्महत्या पर भड़के राहुल गांधी
राहुल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'कल हैदराबाद में एक छात्रा की आत्महत्या का समाचार अत्यंत दुखद है. यह आत्महत्या नहीं, हत्या है-युवाओं के सपनों की, उनकी उम्मीदों और आकांक्षाओं की. तेलंगाना के युवा आज बेरोजगारी के कारण पूरी तरह से टूट चुके हैं. पिछले 10 वर्षों में भाजपा रिश्तेदार समिति और भाजपा ने मिलकर अपनी अक्षमता से राज्य को तबाह कर दिया है.'

तेंलगाना के लिए राहुल गांधी ने किया वादा
राहुल गांधी ने कहा, 'तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार जॉब कैलेंडर जारी करेगी, एक महीने में UPSC की तर्ज पर तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग का पुनर्गठन करेगी और एक साल के भीतर दो लाख खाली सरकारी पदों को भरेगी. यह गारंटी है.'

क्यों छात्रा की आत्महत्या पर भड़का हैं हंगामा?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 'X' पर पोस्ट किया, 'तेलंगाना में 23 वर्षीय छात्रा की आत्महत्या से स्तब्ध और दुखी हूं. इस छात्रा ने कथित तौर पर राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं में बार-बार स्थगन और अनियमितताओं के कारण अपना जीवन समाप्त करने के लिए कठोर कदम उठाया. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं.'

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'परीक्षा आयोजित करने में बीआरएस सरकार की उदासीनता के कारण तेलंगाना में हजारों युवा अभ्यर्थी निराश और क्रोधित हैं. तेलंगाना के युवा भ्रष्ट, अयोग्य और अक्षम बीआरएस सरकार को जवाबदेह ठहरा रहे हैं और इसे राज्य की सत्ता से बाहर कर देंगे.' 

तेलंगाना में कब होगी वोटिंग?
तेलंगाना में 30 नवंबर को सभी 119 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होने वाली है. सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनावी मैदान में उतर गई हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.