Congress ने सुनील जाखड़ और के वी थॉमस के 'पर कतरे', पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 27, 2022, 02:53 PM IST

सुनील जाखड़ और के वी थॉमस

पार्टी नेताओं के खिलाफ बयानबाजी कर रहे सुनील जाखड़ और पार्टी का आदेश न मानने वाले के वी थॉमस को कांग्रेस ने सभी पदों से हटा दिया है.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ और के वी थॉमस को पार्टी के सभी पदों से हदा दिया है. इन दोनों नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप है. इनके अलावा, मेघालय के पांच विधायकों को भी कांग्रेस पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. आपको बता दें कि के वी थॉमस पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे हैं.

कांग्रेस की पांच सदस्यीय अनुशासन समिति के सदस्य तारिक अनवर ने बताया कि एके एंटनी की अगुवाई में समिति की बैठक हुई और दोनों नेताओं को पार्टी से बाहर निकालने का फैसला लिया गया. तारिक अनवर ने कहा, 'इन दोनों नेताओं की वरिष्ठता और कांग्रेस पार्टी से लंबे जुड़ाव को देखते हुए न दो इन्हें निलंबित किया गया है और नहीं पार्टी से बाहर निकाला गया है.'

यह भी पढ़ेंः रूस की Sarmat Missile क्यों है दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइल?

जाखड़ ने चन्नी और अंबिका सोनी पर लगाए थे आरोप

इससे पहले, कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष रहे सुनील जाखड़ ने पूर्व सीएम चरनजीत सिंह चन्नी के खिलाफ टिप्पणी की थी और विधानसभा चुनावों में हार के लिए चन्नी को जिम्मेदार बताया था. जाखड़ ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी पर भी आरोप लगाए थे कि उन्होंने ही मुख्यमंत्री पद के लिए चन्नी के नाम की वकालत की थी. कहा जा रहा है कि यह कार्रवाई सुनील जाखड़ के इन्हीं बयानों के बाद की गई है.

ये भी पढ़ें- Covid Wave: कब पीक पर पहुंचेगी चौथी लहर? मंत्री ने किया यह दावा

सीपीएम के कार्यक्रम में शामिल हुए थे के वी थॉमस

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री के वी थॉमस को 9 अप्रैल को केरल में कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए हटाया गया है. दरअसल, कांग्रेस ने के वी थॉमस को रोका था कि वह इस कार्यक्रम में शामिल न हों. वह केरल में कांग्रेस एग्जीक्यूटिव कमिटी के सदस्य थे.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.