कौन है Conman Sukesh Chandrashekar, तिहाड़ प्रशासन पर जिसने लगाया उत्पीड़न का आरोप?

| Updated: Dec 17, 2021, 04:44 PM IST

Sukesh Chandrashekhar with Jacqueline Fernandez.

दिनाकरण केस के कनेक्शन में सुकेश 2017 से जेल में था लेकिन इसकी वजह से उसके उगाही रैकेट पर कोई आंच नहीं आई.

डीएनए हिंदी: दिल्ली (Delhi) की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. सुकेश चंद्रशेखर पर आरोप है कि तिहाड़ जेल से ही वह 200 करोड़ की उगाही कर चुका है. सुकेश चंद्रशेखर की गुरुवार को दिल्ली की कोर्ट में पेशी हुई थी.

पेशी के दौरान सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि तिहाड़ जेल प्रशासन उसे प्रताड़ित कर रहा है. जेल अधिकारी उसे दूसरे कैदियों से बातचीत नहीं करने दे रहे हैं और इसकी वजह से वह मानसिक तौर पर परेशान है. उसे जेल में एक टीवी की जरूरत है और वह हफ्ते में एक बार अपनी पत्नी  मारिया पॉल से मिलना चाहता है लेकिन जेल अधिकारी इसकी अनुमति नहीं दे रहे हैं. सुकेश चंद्रशेखर के शिकंजे में जैकलिन फर्नांडिस और नोरा फतेही फंस चुकी हैं.

कौन है सुकेश चंद्रशेखर, कैसे देशभर में फैला Extortion Racket?

1. सुकेश चंद्रशेखर बेंगलुरु का रहने वाला है. यहीं से उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा. बेहद कम उम्र ही वजह उगाही के रैकेट में शामिल हो गया था. सुकेश ने अपनी साजिश में नेताओं और अधिकारियों के बड़े नामों का इस्तेमाल किया कि उनके बारे में जानने के बाद किसी को भी काम ना होने की गुंजाइश रत्ती भर भी नहीं रहती थी. 

2. सुकेश चंद्रशेखर खुद को बड़ी राजनीतिक हस्ती के तौर पर पेश करता. अपनी पत्नी लीना से भी उसने कहा था कि वह एक बड़े राजनेता का बेटा भी है. लीना भी उगाही केस में आरोपी है. 

3. सुकेश चंद्रशेखर लोगों को डराने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता था. अलग-अलग स्पूफिंग ऐप्स के जरिए वह लोगों को ठगता था. वह वर्चुअल नंबर के जरिए खुद को बड़ा अधिकारी या किसी दिग्गज नेता के सचिव के तौर पर पेश करता. आरोप है कि वह केंद्रीय कानून सचिव के नंबर से ही लोगों को स्पूफ कॉल कर चुका है. 

4. ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि सुकेश फोन ट्रैकिंग से भी खुद को बचा लेता था, जिसकी वजह से जेल से ही वजह उगाही रैकेट चला रहा था. 

5.  जब सुकेश चंद्रशेखर रोहिणी जेल में बंद था तब कथित तौर पर बूरे बैरक को उसके लिए खाली किया था, जिसमें वह आजाद होकर फोन का इस्तेमाल करता. उसने सीसीटीवी कैमरों को भी ढक दिया था. रेनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र मोहन की पत्नी अदिति को उसने यहीं से फोन किया था. जब अदिति अपने पति से मिलने आई थी तभी सुकेश ने भी उससे मुलाकात की थी.

6. सुकेश चंद्रशेखर जब जमानत पर जेल से बाहर आया था तब उसने एक चार्टर्ड फ्लाइट बुक की थी. चेन्नई में उसने जैकलिन से मुलाकात की थी. जैकलिन ने ईडी से कहा है कि सुकेश चंद्रशेखर ने उनसे कहा था कि उसने खुद को सन टीवी का ऑनर बताया था और वह जयललिता के परिवार से आता है.

7. अन्नाद्रमुक के पूर्व नेता टीटीवी दिनाकरण को दो पत्ती वाला चुनाव चिह्न दिलाने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों को कथित रिश्वत देने के मामले में भी सुकेश का नाम बिचौलिये के तौर पर आया था. 

8. दिनाकरण केस के कनेक्शन में सुकेश 2017 से जेल में था लेकिन इसकी वजह से उसके उगाही रैकेट पर कोई आंच नहीं आई. वह पहले 2007 में भी बेंगलुरु में भी गिरफ्तार हो चुका है. 

9. सुकेश चंद्रशेखर के पास दर्जनों लग्जरी कारें हैं जिन्हें ईडी सीज कर चुकी है. 

10. सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलिन को महंगा घोड़ा, गूची और चैनल के 3 डिजाइनर बैग, गूची के 2 जिम आउटफिट, लूइस वितान शूज,  2 जोड़ी हीरे की कान की बालियां, ब्रेसलेट, मल्टी कलर के पत्थर, 2 हेमीज ब्रेसलेट दे चुका है. जैकलीन ने ईडी को दिए अपने बयान में बताया कि सुकेश ने उनको मिनी कूपर की एक गाड़ी भी गिफ्ट की थी, जिसको उन्होंने वापस कर दिया.

क्या है ED का प्लान?

ED ने उगाही के इस मामले में 8 आरोपियों के खिलाफ 178 लोगों को गवाह बनाया है. नोरा फतेही, जैकलिन और शान मुठ्ठील बी इस केस के गवाह हैं. सुकेश के गुर्गे अब भी सक्रिय हैं जो ऑपरेट कर रहे हैं.