डीएनए हिंदी: चीन, जापान और अब अमेरिका समेत कई देशों में कोरोना से हालात बिगड़ने लगे हैं. भारत में संक्रमण फिलहाल काबू में है लेकिन एक्सपर्ट की माने तो पिछले कुछ साल के ट्रेंड को देखते हुए जनवरी में कोरोना (Covid-19) के मामले बढ़ सकते हैं. ऐसे में बेहद जरूरी है कि इस संक्रमण के भयानक प्रभाव से बचने के लिए जरूरी सावधानी बरती जाए. वैसे तो नए वेरिएंट ओमिक्रोन BF.7 के अब तक देश में चार ही मामले सामने आए हैं. लेकिन ओमिक्रॉन XBB वेरिएंट भारत में सबसे ज्यादा मुश्किल खड़ी कर रहा है.
देश में सबसे ज्यादा लोग इसी वेरिएंट की चपेट में आ रहे हैं. BA.2.10.1 और BA.2.75 से मिलकर बना XBB भारत समेत दुनिया के 34 देशों में मौजूद है. ओमिक्रॉन XBB के मुख्य लक्षण- बुखार आना, नाक बहना, थकान, गले में खराश, बॉडी में दर्द और सांस लेने जैसे लक्षण होते हैं.
बीते एक साल में कोविड के लक्षणों में कोई खास बदलाव नहीं देखने के मिला है. उसका कारण यह है कि पिछले साल से दुनियाभर में ओमिक्रॉन वेरिएंट मुख्य रूप से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा था. डेल्टा के बाद से ही कोरोना के किसी नए वेरिएंट का पता नहीं चला है. ऐसे में बीते एक साल में दुनिया भर में ओमिक्रॉन वेरिएंट के लक्षण देखने को मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना के बाद अब Brain-Eating Amoeba ने बढ़ाई टेंशन, दक्षिण कोरिया में मिला पहला केस, जानें कितनी खतरनाक है यह बीमारी
देश में 243 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 243 नए मामले आए हैं, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 4.46 करोड़ हो गई है. वहीं, उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 3,609 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमितों की कुल संख्या 4,46,78,158 हो गई और पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,699 हो गई. मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत रही जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.16 प्रतिशत रही.
मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2,13,080 सैंपल की कोविड-19 संबंधी जांच हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, उपचाराधीन रोगियों की संख्या कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है जबकि ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है.पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 57 की वृद्धि हुई है. रोग से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,43,850 हो गई जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत पर बनी हुई है. देशभर में अब तक 220.09 करोड़ कोरोना के टीके दिए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- जब भारत के इस खिलाड़ी ने पेले को नहीं करने दिया गोल तो खुश होकर लगा था लिया गले
कोरोना के कुल मामले 4 करोड़ के पार
गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.