Covid-19: बीते 24 घंटे में दर्ज हुए 2, 68, 833 मामले, ओमिक्रॉन केस 6 हजार के पार

| Updated: Jan 15, 2022, 10:26 AM IST

Image Credit- Twitter/aaiasrairport

कल के मुकाबले दर्ज किए गए 4631 ज्यादा मामले. रिकवरी रेट में दिखा सुधार.

डीएनए हिंदी: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2, 68, 833 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कल के मुकाबले आज 4, 631 ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं. कल 24 घंटों में 2, 64, 202 मामले सामने आए थे. 

इसी के साथ फिलहाल भारत में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 14, 17, 820 हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना से 402 लोगों की मौत होने की खबर भी सामने आई है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे हैं.

बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन मामलों का आंकड़ा भी बढ़ा है. अब ये छह हजार की संख्या पार कर चुका है. बीते 24 घंटों में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 6, 041 हो गए हैं. इसी के साथ डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 16.66% पर पहुंच गया है. इस बीच अच्छी खबर ये आई है कि फाइजर कंपनी मार्च तक ओमिक्रॉन वैक्सीन ला सकती है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंपनी के प्रमुख ने ये उम्मीद जताई थी.

रैलियों पर प्रतिबंध: Election Commission आगे के कदम पर शनिवार को करेगा फैसला

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रिकवरी रेट भी बेहतर हुआ है. भारत में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट 96.01% हो गया है. पिछले 24 घंटों में 1,22,684 मरीज ठीक हुए हैं. 

Covid: Madhya Pradesh में सभी स्कूल, हॉस्टल 31 जनवरी तक बंद