डीएनए हिंदी: भारत में कोरोनावायरस के बढ़ते केस अब नई त्रासदी की लहर की आशंका जाहिर कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से आए दिन 5,000 से ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आ रहे है. इसके चलते केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें अब नए प्रतिबंध लगा रही हैं. आज एक बार फिर देश में कोरोना के 5,676 नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि यूपी में भी कोरोना केस बढ़ रहे हैं और यहां एक्टिव केंसों की संख्या 1,282 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 5,676 नए केस सामने आए हैं. इसके अलावा एक्टिव केसों की संख्या 37,093 मामले सामने आए हैं. डराने की बात यह है कि कोरोना के संक्रमित मरीजों में से 21 मरीजों की मौत भी हो गई है.
अतीक अहमद को फिर से UP लाएगी पुलिस, वैन लेकर पहुंच गई साबरमती जेल
स्वास्थ्य मंत्री ने दिए थे निर्देश
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने 7 अप्रैल को हुई समीक्षा बैठक में राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से अस्पतालों का दौरा करने और 10 और 11 अप्रैल को तैयारियों का निरीक्षण करने का अनुरोध किया था. साथ ही राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए थे.
AAP के जश्न में बोले केजरीवाल, 'देश विरोधी ताकतों ने मनीष और सत्येंद को जेल में डाला'
कई राज्यों में मास्क अनिवार्य
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के आदेश के तहत ही 10 अप्रैल को पूरे देश में मॉक ड्रिल हुई थी. इसके तहत ही दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में भी मॉकड्रिल किया गया. इसमें सबसे बड़ा अस्पताल एलएनजेपी (LNJP) भी शामिल था. इसके अलावा मुंबई के सभी सरकारी अस्पतालों में सोमवार से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया. वहीं केरल, पुडुचेरी समेत कई राज्यों में भी मास्क पहनना एक बार फिर अनिवार्य कर दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.