पिछले 24 घंटे में Covid से 1,733 लोगों की मौत, डेढ़ लाख से अधिक नए मामले

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 02, 2022, 10:32 AM IST

Coronavirus Covid-19 crisis. (File Photo)

देश में कोरोना के मामलों में कमी आ रही लेकिन मौत के बढ़ते आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है. 

डीएनए हिंदीः कोरोना (Corona) के मामलों में कमी आने के बाद लोग राहत की सांस ले रहे थे लेकिन मौत का बढ़ता आंकड़ा एक बार फिर चिंता का सबब बनता जा रहा है. देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के कारण एक हजार से अधिक मौतें हुई हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,733 लोगों की मौतें हुई हैं. वहीं मंगलवार को 1192 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई थी. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.61 लाख मामले सामने आए हैं. इस दौरान  2.81 लोग ठीक हुए हैं. 

यह भी पढ़ेंः Delhi में जारी रहेगी कड़ाके की ठंड, इन राज्यों में होगी बारिश, जानें मौसम का हाल

लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा
भारत में कोरोना के कारण मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा है. सोमवार को कोरोना के कारण 959 लोगों की मौत हुई थी. वहीं मंगलवार को यह बढ़कर 1192 पहुंच गया. इससे पहले रविवार को कोरोना से 893 और शनिवार को 871 लोगों की मौत हुई थी.  

यह भी पढ़ेंः क्या विवादों में ही डूब गया मंत्री Swati Singh का सितारा? जानें BJP ने क्यों नहीं दिया टिकट 

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1 लाख 61 हजार 386 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इस दौरान  2 लाख 81 लाख 109 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण से 1733 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद अब तक देश में कोविड 19 से मरने वालों की कुल संख्‍या 4,97,975 हो गई है. वहीं देश में अब तक 3 करोड़ 95 लाख 11 हजार 307 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक कोरोना वैक्‍सीन की कुल 167.29 करोड़ डोज लग चुकी हैं. 

Coronavirus covid कोरोना वायरस कोविड