Covid का एक और वेरिएंट NeoCov आया सामने, 3 में से 1 मरीज की होगी मौत

| Updated: Jan 28, 2022, 01:17 PM IST

coronavirus update in america ventilators filling up shortage of beds

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह ज्यादा घातक भी है और इससे संक्रमित 3 मरीजों में से 1 मरीज की मौत (Mortality Rate) हो सकती है.

डीएनए हिंदीः कोरोना वायरस (Corona Virus) का ओमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट अभी खत्म नहीं हुआ और इसके नए वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है. कोरोना का NeoCov वेरिएंट सामने आया है. इसे लेकर वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि इससे संक्रमित 3 मरीजों में से 1 मरीज की मौत (Mortality Rate) हो सकती है. चीन के वैज्ञानिकों का कहना है कि इस वेरिएंट के मामले दक्षिण अफ्रीका में सामने आए हैं. 

एक तिहाई लोगों की हो सकती है मौत
इस वेरिएंट को यह अब तक का सबसे खतरनाक वेरिएंट बताया जा रहा है. वुहान (Wuhan) के वैज्ञानिकों ने NeoCov वायरस को लेकर चेतावनी देते हुए कहा है कि यह वायरस बहुत ही ज्‍यादा संक्रामक है. इसके साथ ही वैज्ञानिकों का कहना है कि यह ज्यादा घातक भी है और इससे संक्रमित 3 मरीजों में से 1 मरीज की मौत (Mortality Rate) हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः क्या फिर लौटेगा Black Fungus? इस जगह मिला पहला मरीज

अभी इंसानों में नहीं मिला वायरस 
हालांकि राहत भरी बात यह है कि इस वेरिएंट के इंसानों में मामले सामने नहीं आए हैं. दक्षिण अफ्रीका में अभी यह वायरस चमगादड़ के अंदर देखा गया है. अभी तक यह वायरस केवल पशुओं में ही देखा गया है. रूसी न्‍यूज एजेंसी स्‍पुतनिक की रिपोर्ट के अनुसार, नया कोरोना वायरस NeoCov भी MERS-CoV वायरस से जुड़ा हुआ है. सबसे पहले साल 2012 और 2015 में पश्चिम एशिया के देशों में इसके प्रकोप का पता चला था.

एक और म्यूटेशन हुआ तो बढ़ेगा खतरा
इस वेरिएंट पर वैज्ञानिक लगातार नजर बनाए हुए हैं. bioRxiv वेबसाइट पर प्रकाशित रिसर्च के अनुसार, SARS-CoV-2 की तरह NeoCoV और उसका नजदीकी सहयोगी PDF-2180-CoV भी इंसानों को संक्रमित कर सकता है. वुहान यूनिवर्सिटी और चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज के शोधकर्ताओं के मुताबिक इस नए कोरोना वायरस के इंसानों की कोशिकाओं को संक्रमित करने के लिए केवल एक म्‍यूटेशन की जरूरत है.