डीएनए हिंदी: दिल्ली में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है. कल संसद भवन में 400 लोगों के कोविड पॉजिटिव होने की खबर के बाद अब पुलिस विभाग के भी कई लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इनमें कई बड़े अफसर भी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोविड-19 के संक्रमण से ग्रस्त पाए गए हैं. इनमें दिल्ली पुलिस के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर और एडिश्नल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल भी शामिल हैं.
मुंबई के भी 114 पुलिसकर्मी संक्रमित
इससे पहले मुंबई से भी ऐसी ही खबर आई है. मुंबई में भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बीते दो दिनों में मुंबई पुलिस के 114 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं दो पुलिसकर्मियों के कोरोना से जान गंवाने की भी सूचना है.
सुरक्षित है कोविड की Booster Dose, भारत बायोटेक ने दी अहम जानकारी
संसद भवन के भी 400 कर्मचारी संक्रमित
कोरोना का संक्रमण संसद भवन तक भी पहुंच गया है. 6-7 जनवरी को संसद में काम करने वाले कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी इत्यादि सभी स्टाफ का कोविड टेस्ट हुआ था. इसमें 400 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दिल्ली और मुंबई में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान ही कोरोना के 22 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. इस स्थिति को लेकर आज दिल्ली में डीडीएमए की बैठक भी होनी है. इस बैठक में कुछ अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
Delta और Omicron के बाद अब नया वेरिएंट Deltacron, साइप्रस में 25 केस
देश में कुल मामले
देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,59, 632 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये आंकड़ा मिलाकर देश भर के कुल 5, 90, 611 मामलों तक पहुंचता है. डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10.21 प्रतिशत हो गया है.