Covid Cases in Delhi: सावधान! 4 जून के बाद आज मिले सबसे ज्यादा नए मामले

| Updated: Dec 28, 2021, 08:38 PM IST

Image Credit- DNA

Coronavirus Cases in Delhi: दिल्ली में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 496 नए मरीज रिपोर्ट किए गए जबकि एक मरीज की इस बीमारी के कारण मौत हो गई.

डीएनए हिंदी: देश की राजधानी नई दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को राजधानी नई दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 496 नए मरीज रिपोर्ट किए गए जबकि एक मरीज की कोरोना के कारण मौत हो गई. आज राजधानी नई दिल्ली में चार जून के बाद से एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक नए मामले सामने आए हैं.

दिल्ली सरकार की हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में महामारी से एक मरीज की मौत हुई जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 0.89 प्रतिशत हो गई है. राज्य में कोविड-19 से अब तक कुल 25,107 रोगी दम तोड़ चुके हैं.

दिल्ली में इस साल चार जून को कोविड-19 के 523 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 0.68 प्रतिशत दर्ज की गई थी. उस दिन महामारी से 50 मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 14,44,179 मामले सामने आ चुके हैं.