Coronavirus Cases Hike: देश में फिर लौट रहा कोरोना का कहर, लगातार दूसरे दिन आए 1800 से ज्यादा केस, महाराष्ट्र में बढ़ाई टेंशन

| Updated: Mar 27, 2023, 03:37 PM IST

Coronavirus Cases Hike

Coronavirus Update: देश में कोरोना के बढ़ते मामले नई लहर का संकेत दे रहे हैं जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय भी सतर्क है.

डीएनए हिंदी: देश में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जो कि केंद्र सरकार और सभी राज्यों के लिए चिंता का सबब है. लगातार दूसरे दिन 1800 से ज्यादा केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के कुल 1805 केस सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिविटी रेट 3.19 प्रतिशत तक पहुंच गया है. राज्यवार बात करें तो दिल्ली महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना केस सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं.

बता दें कि महाराष्‍ट्र में भी कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को महाराष्‍ट्र में कोविड-19 के 397 नए मामले दर्ज किए गए थे. इसके बाद देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्‍सा बढ़कर 10,300 हो गई है और यह एक चिंता का सबब है. 

Pushkar Singh Dhami को खालिस्तानी आतंकी ने दी धमकी, बढ़ाई गई सीएम की सिक्योरिटी

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना से टेंशन

स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 5,30,831 के पार जा चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है. 

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र ने रविवार को 397 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हो गई है. शनिवार राज्य में संक्रमण के 437 मामले दर्ज किए गए जो पिछले दिन की तुलना में 94 अधिक थे.

खुद का ChatGPT लाएगा भारत? मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया जल्द होगा ऐलान  

कोरोना पर आज होगी बैठक

बता दें कि आज यूनियन हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण राज्यों के हेल्थ सेक्रेटरी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोविड 19 की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए बैठक करेंगे. बैठक में सभी जिलों में स्वास्थ्य सुविधाओं पर अगले महीने नियोजित राष्ट्रव्यापी मॉक-ड्रिल का विवरण के बारे में बताया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.